कोटा. हिन्द मजदूर सभा से संलग्न वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे लाईसेंस पोर्टस एण्ड वेन्डर्स यूनियन की बैठक वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित हुई. इस बैठक की अध्यक्षता हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव मुकेश गालव ने की.
कॉमरेड मुकेश गालव ने बैठक में उपस्थित कोटा स्टेशन पर कार्यरत समस्त वेन्डर्स को संबोधित करते हुये कहा कि हिन्द मजदूर सभा स्वतंत्र स्वावलम्बी एवं प्रजातांत्रिक मजदूर आन्दोलन में विश्वास रखती है. मजदूरों के हितों की रक्षा हेतु हमेशा तैयार रहती है. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे लाईसेंस पोर्टस एण्ड वेन्डर्स यूनियन में रेलवे के लाईसेंस पोर्टस को रेलवे में समाहित कर लिया गया है परन्तु स्टेशन पर वर्षों से कार्यरत वेन्डर्स को रेलवे में समाहित करने की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई गई है. इस हेतु हिन्द मजदूर सभा द्वारा दिनांक 24 अगस्त 2021 को माननीय श्रममंत्री भूपेन्द्र यादव जी को ज्ञापन प्रस्तुत कर भारतीय रेलवे में कार्यरत समस्त वेन्डर्स को एक बार मौका देकर रेलवे में समाहित करने हेतु आग्रह किया है जिस पर माननीय श्रममंत्री महोदय ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
इसी प्रकार केन्द्र सरकार द्वारा जारी ई-श्रम पोर्टल की योजना में स्ट्रीट वेन्डर्स को शामिल किया गया था, परन्तु स्टेशन पर कार्यरत वेन्डर्स को इस योजना में शामिल नहीं किये जाने पर भी कॉमरेड मुकेश गालव ने श्रममंत्री को अवगत कराया तत्पश्चात स्टेशन पर कार्यरत वेन्डर्स को भी इस योजना में शामिल किया गया है. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे लाईसेंस पोर्टस एण्ड वेन्डर्स यूनियन के तत्वावधान में सभी वेन्डर्स का ई-श्रम पोर्टल पर नि:शुल्क पंजीकरण करवाने के लिये यूनियन शीघ्र ही केम्प आयोजित करेगी. इस बैठक में वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान सहित रेलवे स्टेशन पर कार्यरत वेन्डर्स उपस्थित रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-रेल संस्थान कोटा द्वारा एरोबिक्स शिविर का आयोजन
ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विवि की बहनों ने डबलूसीआरईयू कारखाना शाखा कोटा में मनाया रक्षाबंधन
डबलूसीआरईयू कारखाना शाखा कोटा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
कोटा में पति ने बीच सड़क पर काटा पत्नी का गला, अलग रहने से गुस्से में था
Leave a Reply