ज्योतिष के चमत्कारी योग

ज्योतिष के चमत्कारी योग

प्रेषित समय :21:43:48 PM / Fri, Sep 10th, 2021

1)  लग्नेश लग्न या दूसरे भाव मे –बिना परिश्रम के धन.

2)  लग्न मे सिंह का बुध या कुम्भ का गुरु-तीन पीढ़ियो हेतु धन.

3)  दूसरे भाव मे लग्नेश,द्वितीयेश 11 भाव मे एकादशेश लग्न मे-गढ़ा धन मिल|

4)  चन्द्र मकर राशि का अकेला –विफलता व कलंक एक बार अवश्य मिले.

5)  चन्द्र (शनि राहू) संग या मंगल राहू संग-मानसिक विक्षिप्त. 

6)  लग्न मे तुला का शनि –प्रथम आने वाला विध्यार्थी.

7)  बुध मेष का दूसरे भाव मे –पत्नी का प्रभाव रहे.

 मेष लग्न –उतावला जातक.

9)  मकर लग्न मे ही केतू-क्षय रोग 7 भाव मे पत्नी को क्षय रोग .

10) चतुर्थ भाव मे चन्द्र शनि की युति-बचपन व किशोरावस्था मे विपत्ति.

11) (बुध-शुक्र) सातवे भाव मे-पत्नी सुख नहीं.

12) कन्या लग्न के अंतिम नवांश का जन्म –नपुंशक.

13) शुक्र कन्या- मिथुन नवांश मे-पत्नी संतुष्ट नहीं.

14) (बुध–शनि)-लैंगिक विकार.

15) (सूर्य-बुध) लग्न या सप्तम भाव मे-दाम्पत्य जीवन कष्ट मे.

16) बुध सप्तमेश होकर चतुर्थ भाव मे –पत्नी आजीवन मायके मे ही रहे किसी भी कारण.

17) बुध अष्टमेश होकर सप्तम भाव मे –दो विवाह,यात्राए एवं मृत्यु.

18) लग्न मे गुरु,दूसरे भाव मे मंगल शनि बुध तथा चन्द्र –विवाह से पहले माँ की मृत्यु.

19) लग्न मे गुरु,दूसरे भाव मे मंगल शनि बुध तथा सूर्य –विवाह से पहले पिता की मृत्यु.

20) मिथुन लग्न मे बुध शनि मंगल लग्न मे-लैंगिक दोष.

21) बुध लग्नेश या सप्तमेश संग –कामासक्त ज़्यादा.

22) बुध सप्तम भाव मे-कर्कशा पत्नी एवं शीघ्रपतन की बीमारी.

23) स्त्री की कुंडली मे चार ग्रह संग –दाम्पत्य सुख नहीं.

24) भाग्य स्थान मे धनु का सूर्य –संतान कम.

25) त्रिकोण के स्वामी त्रिकोण मे-तुरंत लाभ देते हैं.

26) सूर्य चन्द्र संग-शिक्षा मे बाधा.

27) भाग्य स्थान का राहू-पिता सुख मे कमी.

28) भाग्य स्थान मे सूर्य या मंगल हो ओर नवमेश दुखस्थान मे पापकर्तरी मे हो –पिता जल्दी मर जाये.

29) मंगल शनि से सूर्य ओर चन्द्र त्रिकोण मे –बच्चा गोद दिया जाए.

30) नवमेश शनि चर राशि मे शुभ ग्रह से ना देखा जाता हो ओर सूर्य दुखस्थानों मे हो- दत्तक पुत्र बने.

31) मंगल दूसरे घर मे-बड़े भाई का कर्तव्य निभाए तथा ससुराल से लाभ प्राप्त करे. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से सितंबर 2021 का मासिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 4 सितंबर 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 28 अगस्त 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

Leave a Reply