गन्ने के भाव बढ़ाने पर किसानों ने CM खट्टर को किया सम्मानित, कराया मुंह मीठा

गन्ने के भाव बढ़ाने पर किसानों ने CM खट्टर को किया सम्मानित, कराया मुंह मीठा

प्रेषित समय :09:42:24 AM / Sun, Sep 12th, 2021

चंडीगढ़. केंद्र सरकार द्वारा छह रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने तथा हरियाणा सरकार द्वारा गन्ने का भाव देश में सर्वाधिक देने की घोषणा करने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्व में राज्यभर के सैंकड़ों किसान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करने चंडीगढ़ पंहुचे. कृषि एवं किसानों के हित में सरकार द्वारा उठाए गए एक के बाद एक कई कदमों से प्रफुल्लित किसानों ने गन्नों के पौधों तथा बाजरे के सिरटों से बने हुए ‘बुक्के’ देकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया. इसके अलावा स्वयं किसानों ने मुख्यमंत्री व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ को लड्डू खिलाकर उनका ‘मुंह मीठा’ करवाया.

रबी फसलों की बुवाई से पहले ही फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने पर कई किसानों ने सिरोपा व पगड़ी पहनाकर मुख्यमंत्री का आभार जताया. प्रदेशभर के किसानों द्वारा जिंदादिली से सम्मान करने पर गदगद हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने घोषणा की कि गन्ना का भाव हमने पहले भी बढ़ाया है, इस बार भी बढ़ाया है और अगले वर्ष फिर बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी गन्ना मिल में किसान के गन्ना का पैसा नहीं मरने देंगे, उनको बिल्कुल भी नुकसान नहीं होने देंगे.

मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार की तरफ इशारा करते हुए कहा कि पड़ोसी राज्य ने चुनाव को नजदीक देख चार साल बाद गन्ने का भाव बढ़ाया है जबकि हम बिना चुनाव भी किसानों के गन्ने का भाव बढ़ाते आ रहे हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर पड़ोसी कांग्रेसी सरकार किसान हितैषी होने का इतना ही दम भरती है तो अपने प्रदेश के किसानों को हमारी तर्ज पर गन्ने का भाव देकर पिछला एरियर भी किसानों को देकर दिखाए. हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है जहां गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है. इस वर्ष भी हरियाणा सरकार ने गन्ने का भाव 12 रुपये प्रति किवंटल बढ़ाकर इसे 350 रुपये से 362 रुपये किया है. यह देश में तो सर्वाधिक है ही नजदीकी और हाल ही में चुनाव वाले पड़ोसी राज्य पंजाब से भी दो रुपये ज्यादा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply