नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे दिल्ली में मानसून के दौरान बारिश का 46 साल का रिकॉर्ड टूट गया. वहीं सिर्फ सितंबर महीने की बात की जाए तो शनिवार शाम तक 383.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो इस महीने में 77 सालों में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सितंबर 1944 में शहर में 417.3 मिमी बारिश हुई थी, जो 1901-2021 की अवधि में सबसे अधिक थी. उन्होंने कहा कि इस साल सितंबर में शनिवार शाम साढ़े पांच बजे तक 383.4 मिमी बारिश हो चुकी है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 1914 में 360.9 मिमी, 1945 में 359.2 मिमी और 1933 में 341.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. दिल्ली में इस साल सितंबर में तीन बार भारी बारिश हुई है. एक सितंबर को 112.1 मिमी; 2 सितंबर को 117.7 मिमी और 11 सितंबर (शनिवार) को 94.7 मिमी बारिश हुई, जो बीते एक दशक में इस महीने में सबसे अधिक है. सितंबर 2017 में दो बार इतनी भारी बारिश दर्ज हुई थी.
बारिश से कई इलाकों में भारी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. जलजमाव से दिल्ली एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन प्रभावित हुआ और कई सड़कों पर भारी जाम लग गया और पानी से भरे अंडर पास में कई यात्री अपने वाहनों के साथ फंस गए. दिल्ली वालों की सुबह बादलों के गड़गड़ाने और बिजली के चमकने के साथ शुरू हुई. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सुबह साढ़े पांच से लेकर अपराह्न ढाई बजे तक 117.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने शनिवार को बताया कि इस साल मानसून के अत्यधिक असामान्य मौसम में दिल्ली में अभी तक 1,100 मिलीमीटर बारिश हुई जो 46 वर्षां में सबसे अधिक तथा पिछले साल दर्ज की गयी बारिश से लगभग दोगुनी है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, सफदरजंग वेधशाला ने 1975 के मानसून के मौसम में 1,150 मिलीमीटर बारिश दर्ज की थी. इस साल बारिश पहले ही 1,100 के आंकड़े को पार कर गयी है और मानसून का मौसम अभी खत्म नहीं हुआ है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply