आज का दिनः बुधवार 15 सितंबर 2021, सात जन्मों के कष्ट काटे श्रीदुर्गासप्तश्लोकी!

आज का दिनः बुधवार 15 सितंबर 2021, सात जन्मों के कष्ट काटे श्रीदुर्गासप्तश्लोकी!

प्रेषित समय :20:27:24 PM / Tue, Sep 14th, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी  

यदि प्रतिदिन संभव नहीं हो तो हर बुधवार को देवी भक्तों को कष्ट मुक्त सुखद जीवन के लिए श्रीदुर्गासप्तश्लोकी आराधना करनी चाहिए, इससे सात जन्मों के कष्ट कट जाते हैं...
.. अथ सप्तश्लोकी दुर्गा ..
शिव उवाच...
देवि त्वं भक्तसुलभे सर्वकार्यविधायिनी .
कलौ हि कार्यसिद्ध्यर्थमुपायं ब्रूहि यत्नतः ॥
देव्युवाच...
शृणु देव प्रवक्ष्यामि कलौ सर्वेष्टसाधनम् .
मया तवैव स्नेहेनाप्यम्बास्तुतिः प्रकाश्यते ॥
ॐ अस्य श्रीदुर्गासप्तश्लोकीस्तोत्रमहामन्त्रस्य नारायण ऋषिः .
अनुष्टुभादीनि छन्दांसि . श्रीमहाकालीमहालक्ष्मीमहासरस्वत्यो देवताः .
श्रीदूर्गाप्रीत्यर्थं सप्तश्लोकी दुर्गापाठे विनियोगः ॥
ज्ञानिनामपि चेतांसि देवी भगवती हि सा .
बलादाकृष्य मोहाय महामाया प्रयच्छति ॥1॥
दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तोः
स्वस्थैः स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि .
दारिद्र्यदुःखभयहारिणि का त्वदन्या 
सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽर्द्रचित्ता ॥2॥
सर्वमङ्गलमाङ्गल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके .
शरण्ये त्र्यम्बके गौरि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥3॥
शरणागतदीनार्तपरित्राणपरायणे .
सर्वस्यार्तिहरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते ॥4॥
सर्वस्वरूपे सर्वेशे सर्वशक्तिसमन्विते .
भयेभ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमोऽस्तु ते ॥5॥
रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभीष्टान् .
त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्याश्रयतां प्रयान्ति ॥6॥
सर्वाबाधाप्रशमनं त्रैलोक्यस्याखिलेश्वरि .
एवमेव त्वया कार्यमस्मद्वैरि विनाशनम् ॥7॥
॥ इति दुर्गासप्तश्लोकी सम्पूर्णा ॥

मेष राशि:- आज मेष राशि वाले जातको को अपने उग्र स्वभाव पर संयम रखने का सलाह देते हैं. आज आपको मानसिक रूप से थकान का अनुभव हो सकता है व अधिक परिश्रम करने के बावजूद फल की प्राप्ति कम होगी. आपको संतान के विषय में चिंता हो सकती है. अधिक व्यस्तता के कारण परिवार को कम समय दे पाएंगे, लेकिन कार्यो में सफलता मिलेगी. पेट दर्द की समस्या हो सकती है.

वृष राशि:- आज  दिन की शुरुआत में आपको मानसिक परेशानी हो सकती है. बैचेनी के परिणाम स्वरुप आपके शरीर पर विपरीत असर पड़ेगा. शरीर में कोई भी तकलीफ नहीं होगी फिर भी आप बैचेनी का अनुभव करेंगे. परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते हैं. छात्रों का पढ़ने-लिखने में मन कम लगेगा.

मिथुन राशि:- आज का दिन मध्यम रहेगा. नए कार्य का प्रारंभ न करने की गणेशजी की सलाह है. जीवनसाथी और संतान के विषय में चिंता रहेगी. तन-मन-धन सभी में बाधाएं रहेगी. आज किसी भी कार्य को प्रारंभ न करें और प्रतिस्पर्धियों के साथ किसी प्रकार की चर्चा से बचें.

कर्क राशि:- आज छाती में पीड़ा अथवा अन्य विकार से भी कष्ट की अनुभूति होगी. घर में सदस्यों के साथ उग्र चर्चा या वाद-विवाद हो जाने से भी मन में दुख बना रहेगा. आप का दिन प्रतिकूलताओं भरा पड़ा है.  कोई भी नया कार्य प्रारंभ न करें.

सिंह राशि:- आपका आज का दिन शुभफलदायी है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा व भाई-बंधुओं के साथ समय बीतेगा. किसी सुंदर स्थल पर घूमने जाना सकते हैं. मित्रों और स्वजनों से भेंट होने के योग हैं. कार्य में सफलता से मित्र खुश होंगे. कला के क्षेत्र में आपकी विशेष रुचि बनेगी.

कन्या राशि:- आज आपका दिन शुभ है. . वाणी की मधुरता से दूसरे लोगों के मन पर अपनी सकारात्मक छाप छोड़ सकेंगे. घर में सुख-शांति का वातावरण रहेगा और मन भी प्रसन्न होगा. सुखप्रद प्रसंग बनेंगे. बीमारी से पीड़ितों की परिस्थिति में सुधार आने से संतोष का भाव रहेगा.

तुला राशि:- आज शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रसन्नता का अनुभव होगा. वस्त्राभूषण और आनंद-प्रमोद के पीछे खर्च होगा. वैचारिक रूप से दृढता रहेगी. सृजनात्मक प्रवृत्तियों में मन लगा रहेगा. दिन सुखपूर्वक बितायेंगे. बौद्धिक प्रवृत्तियों एवं चर्चाओं में दिन उत्तम है.

वृश्चिक राशि:- आज का दिन शांतिपूर्ण रहेगा. कोर्ट-कचहरी संबंधी कार्यों में सावधानी रखें. हरेक विषय में संयमित व्यवहार अनर्थ होने से बचा लेगा. मन चिंताग्रस्त रहेगा एवं निजी सम्बंधियों से अनबन के योग हैं, लेकिन फिर भी कोई अनिष्ट नहीं होगा. स्वास्थ्य के बारे में चिंता होगी.

धनु राशि:- आज का दिन आपकी आय में वृद्धि और लाभ होने का संकेत मिल सकता है. सामाजिक कार्यों में भाग लेने से मन प्रसन्न होगा. व्यापार से लाभ होगा. शारीरिक स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. आय की अपेक्षा खर्च अधिक होगा . वाणी पर संयम रखें.

मकर राशि:- आज  आकस्मिक धन-लाभ हो सकता है. परिवार के लोगों से विवाद होने की संभावना है जिससे घर का बिगाड़ सकता है. व्यवसायिक क्षेत्र में धन तथा मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. उच्च अधिकारियों की प्रसन्नता आप पर बनी रहेगी.  विद्यार्थियों को आज अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. नकारात्मक विचारों पर संयम रखें.

कुम्भ राशि:- आज प्रतिस्पर्धियों के साथ वाद-विवाद न करे. शारीरिक रूप से अस्वस्थता बनी रहेगी. आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से उत्साहित रहेंगे. आर्थिक रूप से दिन लाभदायक है. आध्यात्मिकता एवं चिंतनशक्ति अच्छी बनी रहेगी.

मीन राशि: आज का दिन सब प्रकार से आपके लिए लाभदायी है. आप कोई परोपकार का कार्य करेंगे. व्यापार में उचित आयोजन के द्वारा व्यापार-वृद्धि होगी. व्यापार से सम्बंधित प्रवास का योग बन रहा है. पिता और बड़ों से आशीर्वाद व लाभ मिलेगा. आय में वृद्धि होगी.आज का राशिफल- 

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- बुधवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा               रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- लाभ                         पहला- उद्वेग
दूसरा- अमृत                         दूसरा- शुभ
तीसरा- काल                       तीसरा- अमृत
चौथा- शुभ                           चौथा- चर
पांचवां- रोग                        पांचवां- रोग
छठा- उद्वेग                        छठा- काल
सातवां- चर                        सातवां- लाभ
आठवां- लाभ                     आठवां- उद्वेग

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग  
बुधवार, 15 सितंबर, 2021
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टा / गत्ते30
मास भाद्रपद
दिन काल12:21:07
तिथिनवमी - 11:19:30 तक
नक्षत्रपूर्वाषाढ़ा - 28:56:29 तक
करणकौलव - 11:19:30 तक, तैतिल - 22:27:29 तक
पक्ष शुक्ल
योगसौभाग्य - 24:52:04 तक
सूर्योदय06:05:40
सूर्यास्त18:26:48
चन्द्र राशिधनु
चन्द्रोदय 14:41:00
चन्द्रास्त 25:00:59
ऋतु शरद
अभिजित मुहूर्त कोई नहीं
अग्निवास पाताल - 11:17 ए एम तक ,पृथ्वी
दिशा शूल उत्तर
चन्द्र वास पूर्व
राहु वास दक्षिण-पश्चिम
*देवी का हार्दिक गरबा...

https://www.youtube.com/watch?v=E3H0OdxbK5Y

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तिथियों और नक्षत्रों के देवता तथा उनके पूजन का फल

श्रावण शनिवार को नृसिंह, शनि तथा अंजनीपुत्र हनुमान का पूजन करना चाहिए

लक्ष्मी और नारायण का साथ पूजन करने से पति-पत्नी के बीच रिश्ते सुधर जाते

वट सावित्री व्रत 10 जून 2021 को, जानिए पूजन विधि के साथ शुभ मुहूर्त

शुक्र और सूर्य की युति किसी भी भाव में हो तो जातक को दुर्गा पूजन लाभदायक होगा

आमलकी एकादशी व्रत कथा एवं पूजन विधि

Leave a Reply