देवी-देवताओं के समक्ष कपूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता

देवी-देवताओं के समक्ष कपूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता

प्रेषित समय :21:31:21 PM / Tue, Sep 14th, 2021

पुण्य प्राप्ति हेतु. शास्त्रों के अनुसार देवी-देवताओं के समक्ष कपूर जलाने से अक्षय पुण्य प्राप्त होता है, अत: प्रतिदिन सुबह और शाम घर मे कपूर जरूर जलाएं !

पितृदोष और कालसर्प दोष से मुक्ति हेतु : कपूर जलाने से देवदोष व पितृदोष का शमन होता है, दरअसल यह राहु और केतु का प्रभाव मात्र है, इसको दूर करने के लिए घर के वास्तु को ठीक करें, यदि ऎसा नहीं कर सकते तो प्रतिदिन सुबह, शाम और रात्रि को तीन बार घी में भिगोया हुआ कर्पूर जलायें, घर के बाथरूम में कर्पूर की 2-2 टिकिया रख दें,बस इतना उपाय ही काफी है.
आकस्मिक घटना या दुर्घटना से बचाव : आकस्मिक घटना या दुर्घटना का कारण राहु, केतु और शनि होते हैं, इसके अलावा हमारी तंद्रा और क्रोध भी दुर्घटना का कारण बनते हैं, इसके लिए रात्रि में हनुमान चालीसा का पाठ करने के बाद कर्पूर जलायें !

सकारात्मक उर्जा और शां‍ति के लिए : प्रतिदिन सुबह और शाम कर्पूर को घी में भिगोकर जलाएं और संपूर्ण घर में उसकी खुशबू फैलाएं, ऎसा करने से घर की नकारात्मक उर्जा नष्ट हो जाएगी, दु:स्वप्न नहीं आएंगे और घर में अमन शांति बनी रहेगी, वैज्ञानिक शोधों से यह भी ज्ञात हुआ है कि इसकी सुगंध से जीवाणु, विषाणु आदि बीमारी फैलाने वाले जीव नष्ट हो जाते हैं जिससे वातावरण शुद्ध हो जाता है तथा बीमारी होने का भय भी नहीं रहता !

अचानक धन प्राप्ति का उपाय : गुलाब के फूल मे कपूर का टुकड़ा रखें, शाम के समय फूल में एक कपूर जला दें और फूल को देवी दुर्गा को चढ़ा दें, इससे आपको अचानक धन मिल सकता है, यह कार्य आप कभी भी शुरू करके कम से कम 43 दिन तक करेंगे तो लाभ मिलेगा, यदि यह कार्य नवरात्रि के दौरान करेंगे तो और भी ज्यादा असरकारक होगा !

वास्तु दोष मिटाने के लिए : यदि घर के किसी स्थान पर वास्तु दोष निर्मित हो रहा है तो वहां एक कर्पूर की 2 टिकियां रख दें, जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाए तब दूसरी दो टिकिया रख दें, इस तरह बदलते रहेंगे तो वास्तुदोष निर्मित नहीं होगा !

भाग्य चमकाने के लिए : पानी में कर्पूर के तेल की कुछ बूंद डालकर नहायें, यह आपको तरोताजा तो रखेगा ही आपका भाग्य भी चमकेगा यदि इस में कुछ बूंदें चमेली के तेल की भी डाल देंगे तो इससे राहु, केतु और शनि का दोष नहीं रहेगा,लेकिन ये सिर्फ शनिवार को ही करें !

पति-पत्नी के बीच तनाव को दूर करने हेतु : रात को सोते समय पत्नी अपने पति के तकिये में सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नी के तकिये में कपूर की 2 टिकियां रख दे, प्रातः होते ही सिंदूर की पुड़िया घर से बाहर कहीं उचित स्थान पर फेंक दें तथा कपूर को निकाल कर शयन कक्ष में जला दें, यदि ऎसा नहीं करना चाहते हैं तो प्रतिदिन शयनकक्ष में कर्पूर जलाएं और कर्पूर की 2 टिकियां शयनकक्ष के किसी कोने में रख दें, जब वह टिकियां गलकर समाप्त हो जाए तो दूसरी रख दें !

धनवान बनने के लिए : रात्रि काल के समय रसोई समेटने के बाद चांदी की कटोरी में लौंग तथा कपूर जलायें, यह कार्य नित्य प्रतिदिन करेंगे तो धन-धान्य से आपका घर भरा रहेगा, धन की कभी कमी नहीं होगी !

विवाह हेतु : विवाह में आ रही बाधा को दूर करना चाहते हैं तो यह उपाय बहुत ही कारगर है, 36 लौंग और 6 कपूर के टुकड़े लें, इसमें हल्दी और चावल मिलाकर इससे मां दुर्गा को आहुति दें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तिथियों और नक्षत्रों के देवता तथा उनके पूजन का फल

श्रावण शनिवार को नृसिंह, शनि तथा अंजनीपुत्र हनुमान का पूजन करना चाहिए

लक्ष्मी और नारायण का साथ पूजन करने से पति-पत्नी के बीच रिश्ते सुधर जाते

वट सावित्री व्रत 10 जून 2021 को, जानिए पूजन विधि के साथ शुभ मुहूर्त

शुक्र और सूर्य की युति किसी भी भाव में हो तो जातक को दुर्गा पूजन लाभदायक होगा

आमलकी एकादशी व्रत कथा एवं पूजन विधि

Leave a Reply