इंदौर. केन्द्रीय भूतल, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इंदौर प्रवास के दौरान कहा कि होम्योपैथिक दवा हानिरहित और जटिल बीमारियों से बचाकर रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती हैं, मैं भी सेवन करता हूं. केन्द्रीय सड़क व परिवहन मंत्री श्री गडकरी ने अपने इन्दौर प्रवास के दौरान इंदौर सहित प्रदेश को अनेकों सौगात दिए. जिसके लिये केन्द्रीय होम्योपैथी अनुसन्धान परिषद आयुष मंत्रालय भारत सरकार में वैज्ञानिक सलाहकार बोर्ड के सदस्य डॉ. ए.के. द्विवेदी ने गडकरी जी को धन्यवाद प्रेषित किया.
मुलाकात के दौरान मंत्री श्री गडकरी से देश के विकास, चिकित्सा सहित अनेकों विषयों पर चर्चा हुई. इस दौरान श्री गडकरी ने बताया कि, वे स्वयं होम्योपैथिक दवा का सेवन करते हैं. गडकरी जी के अनुसार होम्योपैथी चिकित्सा सदैव लाभकारी होता है, शरीर में इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है तथा होम्योपैथिक दवा हानिरहित होने के साथ - साथ जटिल बीमारियों से बचाती है एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती हैं
डॉ. द्विवेदी ने गडकरी जी को अवगत कराया कि, वर्ष 2015 से ही आयुष मंत्रालय के लिये सतत् कार्य कर रहे हैं. आयुष मंत्रालय के अन्तर्गत केन्द्रीय होम्योपैथिक अनुसन्धान परिषद् में होम्योपैथी तथा होम्योपैथी अनुसन्धान से जुड़े सभी मामलों में आपके सलाह को महत्वपूर्ण माना जाता है. आपने अवगत कराया कि, आर्सेनिक एल्बम तथा कोरोना और ब्लैक फंगस के समय अनेकों निर्णय के समय अनुसन्धान परिषद की बैठकों में डॉ. द्विवेदी की सहभागिता रही.
डॉ. द्विवेदी की चिकित्सकीय शिक्षा-दीक्षा नागपुर युनिवर्सिटी से है, इसलिये वहाँ के खान-पान, वातावरण से भली भांति परिचित हैं, डॉ. द्विवेदी ने माननीय मंत्री गडकरी जी से विदर्भ के लोकाचार-संस्कृति के साथ मिले, जिससे गडकरी जी अत्यंत प्रसन्न हुए, डॉ. द्विवेदी द्वारा किये जा रहे प्रयासों की प्रशंसा कर मंत्री जी ने भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी.
होम्योपैथी इलाज से अप्लास्टिक एनीमिया के ठीक हुए मरीजों के दस्तावेज भी डॉ. ए.के. द्विवेदी ने माननीय गडकरी जी को प्रेषित किया. आपने मंत्री जी को बताया कि, अप्लास्टिक एनीमिया ऐसा रक्त विकार है, जिसमें बोनमैरो कार्य करना बंद कर देता है. इससे हीमोग्लोबिन, आर.बी.सी., डब्ल्यू.बी.सी. और प्लेटलेट्स बहुत कम 3000 से 5000 तक हो जाते हैं, इस स्थिति में मरीज हमारे पास होम्योपैथिक इलाज के लिये आते हैं. देश के एम्स व पीजीआई जैसे उच्च श्रेणी के प्रतिष्ठित अस्पतालों से इलाज कराने के बाद भी जब उनकी तकलीफ कम नहीं होती तब इंदौर आकर इलाज लेते हैं और होम्योपैथिक दवाइयों से उन्हें काफी राहत मिल मिलती है, साथ ही आपने यह भी अवगत कराया कि डेंगू बुखार की रोकथाम सहित प्लेटलेट्स बढ़ाने में भी कारगर है होम्योपैथिक दवा. उक्त अवसर पर सांसद शंकर लालवानी जी, इन्दौर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष गौरव रणदिवे तथा पूर्व विधायक जीतू जिराती सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इंदौर एयरपोर्ट पर महिला यात्री के बैग में मिली मानव खोपड़ी
एमपी के इंदौर में निर्दयता : तेजाब छिड़ककर 5 कुत्तों को मार डाला
एमपी के जबलपुर से दो और हवाई सेवा शुरु, आज इंदौर-हैदरबाद के लिए उड़ा विमान
इंदौर में कांग्रेस का प्रदर्शन, कलेक्टर आफिस में घुसने की कोशिश, हुआ बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इंदौर के युवक ने अमेजन से ऑनलाइन जहर खरीदकर दी जान: माता-पिता ने कंपनी के खिलाफ पुलिस में की शिकायत
इंदौर में बीजेपी को पुलिसकर्मियों ने मारा धक्का, 3 पर कार्रवाई हुए सस्पेंड
Leave a Reply