पद्मश्री नरेन्द्र कोहली का जाना एक युग का अंत तो है ही....

पद्मश्री नरेन्द्र कोहली का जाना एक युग का अंत तो है ही....

प्रेषित समय :07:39:20 AM / Mon, Sep 20th, 2021

डॉ प्रदीप भटनागर (17 अप्रैल 2021). कालजयी रचनाकार पद्मश्री नरेन्द्र कोहली का जाना एक युग का अंत तो है ही, उस पीढ़ी की अंतिम कड़ी का टूट जाना भी है. प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा की प्रबल क्षति भी है. साहित्य की लगभग सभी विधाओं में रचना करने वाले कोहली जी उपन्यासकार और व्यंग्य लेखक के रूप में ज्यादा पहचाने गए. अपनी श्रेष्ठ रचनाओं के कारण देश के लगभग सभी प्रतिष्ठित साहित्यिक पुरस्कार पाने वाले कोहली जी बड़े सहज सरल स्वभाव के थे.

मेरी उनकी मुलाकात पिछले वर्ष मार्च में अयोध्या में अवध विश्वविद्यालय और संस्कार भारती द्वारा आयोजित- लोक में राम, विषयक तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में हुई थी. उसके बाद कोरोना, लॉकडाउन आदि के कारण मुलाकात नहीं हो सकी. उस संगोष्ठी में तीनों दिन हम साथ रहे. गोष्ठी के एक सत्र के बाद मेरी उनसे लोक बनाम शास्त्र पर लंबी चर्चा हुई. आज वह बातचीत कोहली जी की  सरलता सहजता के साथ याद आ रही है.

मुझे याद है मैंने कोहली जी से सवाल किया था कि लोक ईश्वरत्व का साधारणीकृत करके अपने बराबर कर लेता है. इसके बावजूद मर्यादा कायम रखता है. यह अलग बात है कि मर्यादा का पर्दा बहुत झीना हो जाता है. ईश्वरत्व का यह सामान्यीकरण अनुचित कैसे कहा जा सकता है? लोक अगर भगवान श्रीराम को अपनी तरह किसान या अपना बेटा, मां सीता को अपनी बेटी या बहू और कृष्ण को अपना मित्र मानकर लोकगीत रचता, गाता और अपनी भावनाओं को व्यक्त करता है तो उसे गलत कैसे माना जा सकता है?

मेरे इस कथन पर कोहली जी बोले- हर बात मानी जा सकती है, लेकिन तर्कहीन अभिव्यक्ति को मान्यता कैसे दी जा सकती है. सामान्यीकरण गलत नहीं है, लेकिन मर्यादा बनी रहनी चाहिए. सामान्यीकरण की तर्कहीनता समाज में अंधविश्वास और भ्रमजाल उत्पन्न करती है. आज पौराणिक चरित्रों के बारे में तमाम असंगत बातें इसी कारण फैली हुई हैं. मेरा मानना है कि हमें मर्यादा तक पहुंचना चाहिए, ना कि मर्यादा को अपने पास खींच लेना चाहिए!

पितृ पक्ष को मित्र पक्ष भी बनाइए और दुनिया को पितृ और स्वर्गीय मित्र की खूबियां दिखाइए!

इस वर्ष पितृ पक्ष 20 सितंबर से प्रारंभ हो रहे हैं और यह 6 अक्टूबर 2021 को अमावस्या तिथि पर समाप्त होंगे.

इस दौरान श्राद्ध में पितरों को श्रद्धा से याद किया जाता है और उनकी स्मृति में धर्म-कर्म के अनेक कार्य किए जाते हैं.

पल-पल इंडिया ने इस दौरान पितृ पक्ष के साथ-साथ मित्र पक्ष भी मनाने की पहल की है, तो आप भी अपने पितृ और स्वर्गीय मित्र को श्रद्धांजली देने के साथ-साथ उनकी खूबियों, उपलब्धियों की जानकारी भी  पल-पल इंडिया को भेजें, ताकि लोग उनके बारे में जान सकें.

कृपया ध्यान दें.... आप अपने पितृ और मित्र की संक्षिप्त एवं वास्तविक जानकारी ही उनके खास क्षण के फोटो के साथ भेजें, अतिश्योक्तिपूर्ण और गलत जानकारी नहीं भेजें!

फोटो सहित टाइप की हुई जानकारी यहां भेजी जा सकती है....

व्हाट्सएप- 7597335007

email- http://[email protected]

twitter- @Pradeep80032145

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वीरता पुरस्कारों का ऐलान, गलवान के बहादुरों समेत 1380 पुलिस जवान होंगे सम्मानित

पहली वागड़ी फिल्म- तण वाटे, के सम्मान में प्रतिमाह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा!

छत्तीसगढ़ सरकार ने ढाई साल में बदला सात योजनाओं और एक पुरस्कार का नाम, भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी तरकार

खेल रत्न पुरस्कार मेजर ध्यानचंद के नाम होना भारतीयों का सम्मान है: वीडी शर्मा

पद्म पुरस्कारों के लिए भेजें जमीन पर काम करने वालों के नाम: प्रधानमंत्री मोदी

Leave a Reply