50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आया रियलमी C25Y फोन

50 मेगापिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आया रियलमी C25Y फोन

प्रेषित समय :08:30:35 AM / Mon, Sep 20th, 2021

रियलमी ने अपनी C-सीरीज़ स्मार्टफोन में नया फोन रियलमी C25Y लॉन्च कर दिया है. रियलमी का नया फोन काफी हद तक  रियलमी C25 और रियलमी नार्ज़ो 30A की तरह है. नया फोन रियलमी C25Y यूनीSoc T610 चिपसेट के साथ आता है. इसके दूसरे हाइलाइट की बात करें तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा और बड़ी 5000mAh की बैटरी है. जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी नार्ज़ो 50 सीरीज़ को भारत में 24 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.

रियलमी C25Y में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1,600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. इसका 20:9 आस्पेक्ट रेशियो है.साथ ही रियलमी C25Y में ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर मौजूद है, जिसके साथ 4GB तक LPDDR4x रैम मौजूद है. रियलमी C25Y एंड्रॉयड 11 पर काम करता है.

कैमरे के तौर पर Realme C25Y में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मौजूद है. इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है. इसके रियर कैमरे में AI ब्यूटी, एचडीआर मोड, पैनोरमिक व्यू, पोर्ट्रेट, टाइमलैप्स, एक्सपर्ट और प्रीलोडेड फिल्टर को सपोर्ट करता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रेंट कैमरा f/2.0 aperture के साथ दिया गया है.

फोन में 128 जीबी तक की स्टोरेज मौजूद है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

पावर के लिए इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 48 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम प्रदान करती है. कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस/ ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है.

Realme C25Y की कीमत भारत में 10,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है. फोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी का F22 बजट स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी का F22 बजट स्मार्टफोन

5000mAh, दमदार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन, 9 हज़ार से भी कम है कीमत

5000mAh, दमदार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन, 9 हज़ार से भी कम है कीमत

मात्र 10,999 रुपए में लॉन्च हुआ Realme C25Y स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है Xiaomi का ज़बरदस्त Mi 11X 5G स्मार्टफोन

Leave a Reply