iPhone, जिसकी कीमत है 18 लाख रुपये! जानें क्यों है इतना महंगा

iPhone, जिसकी कीमत है 18 लाख रुपये! जानें क्यों है इतना महंगा

प्रेषित समय :09:12:52 AM / Thu, Sep 23rd, 2021

कैवियर, एक ऐसा ब्रांड जो लक्ज़री स्मार्टफोन्स को कस्टमाइज करता है. अब इस ब्रांड ने iPhone 13 के दो प्रो मॉडल्स को के कस्टम मॉडल को पेश किया है. ये दोनों मॉडल iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स है. कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन का डिज़ाइन रोलेक्स वॉच के कई मॉडल्स से प्रेरित है. कैवियर ने iPhone 13 प्रो और iPhone 13 प्रो मैक्स के कुल 5 मॉडल्स को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत भारतीय करेंसी में 4 लाख 80 से हजार से शुरू होकर 18 लाख रुपये तक है.  

इन पांचो मॉडल्स में सबसे महंगा मॉडल iPhone 13 प्रो है, जिसे कंपनी ने रोलेक्स के पॉपुलर मॉडल केलिनी कलेक्शन पर बनाया है. इस स्मार्टवॉच के टॉप पार्ट में व्हाइट गोल्ड का इस्तेमाल किया गया है. वहीं इसके इसके बॉटम पार्ट में क्रोकोडाइल का स्किन इस्तेमाल किया गया है.

वहीं इस स्मार्टवॉच के मॉडिफाइड मॉडल के फ्रेम में भी 18 कैरट का रोज गोल्ड यूज़ किया गया है. इस कस्टमाइज iPhone मॉडल की कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 18 लाख 50 हजार रुपये है.

इसके बाद कंपनी ने iPhone 13 प्रो सीरीज़ का ही दूसरा कस्टमाइज मॉडल को लॉन्च किया है, जो कि रोलेक्स के कॉस्मोग्राफ डेटोना कलेक्शन पर आधारित है. इसके टॉप पार्ट में कंपनी ने असल उल्का पिंड का इस्तेमाल किया है, वहीं इसके बॉटम पार्ट पर कंपनी ने कार्बन फाइबर के साथ डायगोनल वेव का इस्तेमाल किया है. इस कस्टमाइज iPhone मॉडल की कीमत भारतीय करेंसी में लगभग 5 लाख 20 हजार रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सिर्फ 3 सिंपल Settings बदलने से सुपरफास्ट हो जाएगा आपका स्मार्टफोन

सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी का F22 बजट स्मार्टफोन

5000mAh, दमदार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन, 9 हज़ार से भी कम है कीमत

सस्ता मिल रहा है सैमसंग गैलेक्सी का F22 बजट स्मार्टफोन

5000mAh, दमदार कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन, 9 हज़ार से भी कम है कीमत

मात्र 10,999 रुपए में लॉन्च हुआ Realme C25Y स्मार्टफोन

Leave a Reply