पियाजियो की भारतीय यूनिट ने चेन्नई में खोला पहला EV आउटलेट

पियाजियो की भारतीय यूनिट ने चेन्नई में खोला पहला EV आउटलेट

प्रेषित समय :09:36:00 AM / Sun, Sep 26th, 2021

नई दिल्ली. इटली की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो ग्रुप की भारतीय सहायक कंपनी पियाजियो वेहिकल्स प्राइवेट लिमिटेड  ने चेन्नई में अपना पहला ईवी (EV) आउटलेट स्थापित किया है, जो तमिलनाडु में अपनी तरह की पहला केंद्र है. कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

कंपनी ने कहा कि तमिलनाडु के मेडिकल और फैमिली वेलफेयर मंत्री एम ए सुब्रमण्यम द्वारा इस ईवी आउटलेट का उद्घाटन किया गया. यह ईवी शोरूम ग्राहकों को पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों की पूरी रेंज तक पहुंच सुनिश्चित करेगा.

पियाजियो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के ईवीपी और कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के प्रमुख, साजू नायर ने कहा, ”हम तमिलनाडु के चेन्नई में अपना पहला विशिष्ट ईवी शोरूम खोलकर खुश हैं. चेन्नई एक बड़ा महानगर और प्रमुख व्यापार केंद्र है. यहां का इंटरसिटी ट्रांसपोर्टेशन बिजनेस प्रमुख आर्थिक उत्प्रेरकों में से है.”

पियाजियो ने हाल ही में मालवहन (कार्गो) और यात्री वाहन दोनों ही खंड में फिक्स बैटरी वाले ईवी की अपनी एफएक्स रेंज की पेशकश की थी. ये नए प्रोडक्ट चेन्नई के नए बिक्री केंद्र पर उपलब्ध होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply