नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में तेज उछाल का असर घरेलू खुदरा बाजार में तेल की कीमतों पर एक बार फिर से देखने को मिलने लगा है. तेल कंपनियों ने आज के लिये कीमतें जारी कर दी हैं. आज डीजल की कीमतें 25 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयी हैं, शुक्रवार को ही कीमतों में 20 पैसे प्रति लीटर की बढ़त की गई थी. तेल कीमतों में ये बढ़त कच्चे तेल में आई तेजी की वजह से देखने को मिली है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड फिलहाल 78 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर चल रहा है.
सितंबर के महीने में लंबे समय के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती देखने को मिली. इस दौरान 2 बार तेल कंपनियों ने खुदरा कीमतें घटाई हैं. महीने की शुरुआत यानी 01 सितंबर को भारतीय बाजार में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल दोनों ही ईंधन की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर तक कटौती की.
इसके बाद इतनी ही कटौती 5 सितंबर को भी की गयी. यानि एक हफ्ते के समय में खुदरा कीमतें 30 पैसे प्रति लीटर तक घटा दी गयीं. हालांकि महीने के खत्म होते होते कीमतों में एक बार फिर बढ़त देखने को मिली है. आज की डीजल कीमतों में बढ़त से पहले शुक्रवार को डीजल कीमतें 20 पैसे प्रति लीटर बढ़ीं थीं. वहीं पेट्रोल में राहत अभी तक जारी है.
कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त से डीजल और पेट्रोल की कीमतों पर दबाव बढ़ा है. शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड 78 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया है. एक महीने पहले कीमतें 72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर थीं. साल 2021 की शुरुआत में कीमतें 51 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर थीं. क्रूड कीमतों में तेजी के साथ साथ तेल कीमतों पर शुल्क से पेट्रोल और डीजल रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गये हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply