जब लोग अपनों को बेसहारा छोड़ देते हैं, आंध्र प्रदेश के 71 वर्षीय मुरला वेंकटेश्वरलू अपने अनोखे 'आश्रम' में बीमार आवारा कुत्तों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर उन्हें नया जीवन दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में स्थित इस अनोखे आश्रम को चलाने वाले वेंकटेश्वरलू यहां उन सभी आवारा कुत्तों को लेकर आते हैं जो बीमार हैं. आश्रम में लाने के बाद उनका समुचित इलाज किया जाता है.
मुरला वेंकटेश्वरलु बताते हैं कि इस काम की शुरुआत में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, 'मैं 5 साल की उम्र से ऐसा कर रहा हूं. मुझे शुरुआत में कई आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा था. मैं अपनी पूरी कमाई कुत्तों के इलाज पर खर्च करता था.'
हालांकि अब उन्हें परेशानी नहीं उठानी पड़ती क्योंकि कुत्तों के इलाज के लिए उन्हें लोगों से काफी चंदा मिल जाता है. वेंकटेश्वरलु ने कहा, 'अब लोग भी उत्साहित हैं. हमें चंदा मिल रहा है. हमें लगभग 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये प्रति माह मिलते हैं. बीमार आवारा कुत्तों को भी लोग हमारे पास ला रहे हैं.'
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply