देश में कोरोना के नये मामलों में आयी गिरावट, 24 घंटे में मिले 18,795 नये केस

देश में कोरोना के नये मामलों में आयी गिरावट, 24 घंटे में मिले 18,795 नये केस

प्रेषित समय :10:09:03 AM / Tue, Sep 28th, 2021

नई दिल्ली.  देश में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक बार फिर मामलों में भारी गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिनों से घट रहे मामलों में  एकाएक 6 हजार से भी अधिक मामलों में कमी आई है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किए नए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में 18 हजार 975 मामले दर्ज किए गए वहीं 179 लोग कोविड से जंग हार गए.

मंत्रालय के अनुसार इस समयावधि में 26 हजार 30 लोग ठीक होकर घरों को लौट गए. मंत्रालय ने बताया कि देश में फिलहाल 2 लाख 92 हजार 206 लोगों का इलाज चल रहा है. साथ ही अब तक 3  करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. Mohfw के अनुसार देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है.

बीते 24 घंटे के आंकड़े सामने आने के बाद देश में कोरोना के मामलों की कुल पुष्ट संख्या बढ़कर 3 करोड़ 36 लाख 97 हजार 581 हो गई है. नए मामलों पाए जाने के बाद 7 हजार 714 एक्टिव मामलों की कमी दर्ज की गई है. वहीं ICMR के अनुसार 56 करोड़ 57 लाख 30 हजार 31 सैंपल्स की जांच हो चुकी है. इसमें से 13 लाख 21 हजार 780 सैंपल्स की जांच सोमवार को हुई.

वहीं टीकाकरण की बात करें तो देश में सोमवार को कोविड रोधी टीकों की एक करोड़ से अधिक खुराकें लगाई गईं जिसके बाद देश में अब तक 86 करोड़ से अधिक खुराकें लगाई जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी. बीते 24 घंटे में 1 करोड़ 2 लाख 22 हजार 525 खुराक दी गई है. अब तक 87 करोड़ 7 लाख 8 हजार 636 खुराक दी जा चुकी है.

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11,699 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 58 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 46,41,614 हो गए और मृतकों की संख्या 24,661 पर पहुंच गई. एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि पिछले एक दिन में 17,763 लोग ठीक हो गए. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 44,59,193 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 1,57,158 मरीज उपचाराधीन हैं. पिछले 24 घंटे में 80,372 नमूनों की जांच की गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में एक बार फिर बढ़ी कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या, 24 घंटे में 260 लोगों की हुई मौत

जबलपुर मेडिकल कॉलेज में पदस्थ चौकीदार की कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद मौत, निष्पक्ष जांच की मांग

देश में फिर सामने आये 30 हजार नये कोरोना संक्रमित, 24 घंटों में 290 लोगों की मौत

केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा- कोरोना होने के 30 दिन के अंदर आत्महत्या कोरोना से मौत के बराबर मिलेगा मुआवजा

कोरोना से पिता का निधन हुआ, बेटे को उनकी याद सताने लगी तो सिलिकॉन का स्टैच्यू बनवा लिया

Leave a Reply