जबलपुर में रेत खनन को लेकर अराध्या ग्रुप के दो पार्टनर गुटों में टकराव, फायरिंग

जबलपुर में रेत खनन को लेकर अराध्या ग्रुप के दो पार्टनर गुटों में टकराव, फायरिंग

प्रेषित समय :17:05:54 PM / Thu, Sep 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में रेत खनन का कारोबार करने वाली कंपनी के दो पार्टनर गुट जबलपुर व राजस्थान कंपनी में कार्यरत लोगों में टकराव हो गया, दोनों कंपनी के दर्जनों युवकों ने एक दूसरे पर लाठियों, बेसवाल के डंडों से हमला कर पथराव किया, यहां तक कि रिवाल्वर व पिस्टल से फायरिंग की है, आधा घंटा तक चले टकराव में भगदड़ व अफरातफरी मची रही, खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर दोनों कंपनी के लोगों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है.

बताया जाता है कि नर्मदा सहित अन्य नदियों से रेत खनन पर 30 सितम्बर तक रोक है, जिसमें चलते अराध्या ग्रुप से जुड़ी दोनों पार्टनर कंपनी जबलपुर व राजस्थान के लोग देर रात तक पेट्रोलिंग करते है ताकि कोई अवैध रुप से रेत का अवैध रुप से खनन न कर सके. जिसके चलते अराध्या ग्रुप के जीएम गजेंन्द्र सिंह निवासी आगरा यूपी अपने ड्राइवर जोगेंन्द्रसिंह, धर्मेन्द्रसिंह परमार, सर्वेश सिंह भदौरिया, छोटू उर्फ शिवम परमार व हरिसिंह ठाकुर के साथ जोधपुर पड़ाव तिलवारा पहुंचे, जहां पर शुभम व उसके साथी भी पेट्रोलिंग करते हुए मिल गए, दोनों के बीच आपस में बातचीत होती रही, इस बीच चौकीताल में चार वाहनों के रेत के अवैध परिवहन को लेकर चर्चा पर दोनों के बीच विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ा शुभम व उसके साथियों ने लाठी, वेसबाल के डंडो से हमला कर फायरिंग करना शुरु कर दिया, जिससे गजेंद्र व उसके साथियों को चोट आई, वहीं दूसरी ओर शुभम चौधरी निवासी धनिया की कुटिया दुर्गा मंदिर ने पुलिस को जानकारी दी कि वह मनीष अगरबत्ती वालों की कंपनी में ड्राइवर है और अपने साथी मनीष ठाकु र, दीपक जाटव, विशाल चौधरी, गुड्डू चौरसिया के साथ रात में पेट्रोलिं गरते हुए तेवर, सिवनीटोला, जोधपुर होते हुए चरगवां जाने निकला, वन बैरियर चौकी के पास आराध्या कंपनी के पार्टनर राव कंपनी से जुड़े जोगेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह परमार, सर्वेश सिंह भदौरिया, छोटू उर्फ शिवम परमार, हरि सिंह ठाकुर वाहन एमपी 20 सीके 4255 में मिले और मारपीट की. दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे पर लाठी, बेसवाल के डंडों से हमला किया गया, इस दौरान राह से गुजरने वाले लोगों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई, घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मौके से कुछ लोगों को गिरफ्तार कर घायलों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया. पुलिस को पूछताछ में यह जानकारी मिली है कि राजस्थान वाला गु्रप रंजीत राव के कहने पर काम करता है तो जबलपुर वाला गुट संजू शर्मा के इशारे पर काम करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply