एलपीजी की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

एलपीजी की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी, महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

प्रेषित समय :10:22:55 AM / Fri, Oct 1st, 2021

नई दिल्ली. पेट्रोल डीजल के बाद अब महीेने के पहले ही दिन गैस सिलेंडर पर भी महंगाई की मार पड़ी है. तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 43.5 रुपये की भारी बढ़ोत्तरी कर दी है. बता दें कि कमर्शियल गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों, ढाबों और सार्वजनिक भोजनालयों में होता है. ऐसे में अब होटल में खाना भी महंगा हो सकता है. हालांकि राहत की बात यह है कि घरेलू इस्तेमाल वाली एलपीजी गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार अब दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1736.5 रुपये का हो गई हैं. पहले यह 1693 रुपये का था. कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1805.5 रुपये हो गई है. पहले यह 1770.5 रुपये थी. गौरतलब है कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती हैं.

बता दें कि इससे पहले एक सितंबर को रसोई गैस यानी घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गया था. इस सिलेंडर के दाम में इस महीने कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह आम जनता के लिए थोड़ी राहत की बात है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में 1 अक्टूबर से डेढ़ महीने के लिये बंद हो जायेंगी निजी शराब की दुकानें

दिल्ली: साड़ी पहनी महिला को प्रवेश नहीं देने वाले रेस्टोरेंट को MCD ने कराया बंद

छत्तीसगढ़ में फिर सियासत गरमाई, 14 कांग्रेस विधायक अचानक दिल्ली रवाना

आईपीएल : लगातार चार जीत के बाद दिल्ली की पहली हार, केकेआर की जीत में चमके सुनील नरेन

दिल्ली की मंडोली जेल में 25 कैदियों ने जानबूझकर खुद को किया घायल, यह है कारण

Leave a Reply