आज का दिन: शनिवार 2 अक्टूबर 2021, पितरों की मुक्ति के लिए श्रेष्ठ समय...इंदिरा एकादशी!

आज का दिन: शनिवार 2 अक्टूबर 2021, पितरों की मुक्ति के लिए श्रेष्ठ समय...इंदिरा एकादशी!

प्रेषित समय :18:53:02 PM / Fri, Oct 1st, 2021

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
* इंदिरा एकादशी पितृपक्ष की एकादशी होने के कारण पितरों की मुक्ति के लिए श्रेष्ठ मानी जाती है.
* हर एकादशी की तरह पूजा-व्रत नियम एकजैसे ही हैं, मूल भावना यही है कि जानबूझ कर गलती नहीं करें और पवित्र मन से श्रीविष्णुदेव की आराधना करें.
* इस एकादशी पर पितरों के निमत्त यथाशक्ति दानपुण्य करें तो पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
* इस एकादशी पर पूजा-व्रत के प्रभाव से पितृदोष समाप्त होता है. 
* धर्मग्रंथों के अनुसार जब धर्मराज युधिष्ठिर ने भगवान श्रीकृष्ण से इस एकादशी के बारे में जानना चाहा तो इसका महत्व बताते हुए भगवान श्रीकृष्ण ने कहा कि- हे राजन! श्रद्धापूर्वक इसकी कथा सुनो क्योंकि केवल कथा सुनने से ही यज्ञ का शुभफल मिलता है.
* प्राचीन समय में महिष्मति नगरी में राजा  इंद्रसेन धर्मानुसार राज करता था, वह श्रीविष्णुदेव का परम भक्त था. 
* एक दिन ऋषि नारद उसकी सभा में पधारे. 
* राजा ने सादर आसन देने के पश्चात कहा कि- हे ऋषिदेव! कृपा करके अपने आगमन का कारण बताएं, तब ऋषि नारद कहने लगे कि- हे राजन! मैं यमलोक में गया था, वहां तुम्हारे धर्मात्मा पिताश्री को देखकर आश्चर्य हुआ.
* मुझे ज्ञात हुआ कि तुम्हारे पिताश्री एकादशी का व्रत भंग होने के कारण वहां थे. 
* उन्होंने बताया कि यदि मेरा पुत्र इंदिरा एकादशी का व्रत मेरे निमित्त करेगा तो मुझे यहां से मुक्ति मिलेगी. 
* इस पर राजा ने ऋषि नारद के निर्देशानुसार इंदिरा एकादशी का व्रत किया जिससे उसके पिताश्री को मुक्ति मिली और वह पितृऋण से मुक्त हुआ.
* कथा सुनाकर श्रीकृष्ण ने कहा- हे युधिष्ठिर! इंदिरा एकादशी के व्रत का महत्व मैंने तुम्हें बताया. इसके पढ़ने-सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाते हैं, सब प्रकार के भोगों को भोगकर बैकुंठ को जाते हैं. 

- आज का राशिफल -

मेष राशि:- थोड़ी कोशिश और करें. आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है. आज आपको दफ़्तर में कुछ ऐसा काम करना पड़ सकता है, जिससे आप लंबे समय से बचने की कोशिश कर रहे थे. सुनी-सुनाई बातों पर आँखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं.

वृष राशि:- आप अपने परिवार के लिए अपनी ख़ुशियाँ बलिदान करेंगे. लेकिन इसके बदले में आपको कुछ उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. बोलते समय और वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतने की ज़रूरत है. आपका ज़्यादातर समय दोस्तों और परिवार के साथ बीतेगा. आज आप आनन्द का अनुभव करेंगे. आपमें बहुत-कुछ हासिल करने की क्षमता है- इसलिए अपने रास्ते में आने वाले सभी मौक़ों को झट-से दबोच लें. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. जीवनसाथी के साथ रोज़ाना की खटपट आज बद-से-बदतर हो सकती है!

मिथुन राशि:- कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो. अपनी ख़ासियत और भविष्य की योजनाओं पर फिर से सोचने का समय. क्या आपको पता है कि आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्ता है. उनपर ग़ौर करें, यह बात आपको ख़ुद-ब-ख़ुद दिख जाएगी.

कर्क राशि:- परिवार के लिए किसी अच्छे और ऊँचे लक्ष्य को हासिल करने के नज़रिए से समझ-बूझकर थोड़ा ख़तरा उठाया जा सकता है. चूके मौक़ों की वजह से डरें नहीं. किसी से अचानक हुई रुमानी मुलाक़ात आपका दिन बना देगी. रचनात्मक काम में लगे लोगों के लिए सफलता से भरा दिन है, उन्हें वह शौहरत और पहचान मिलेगी जिसकी उन्हें एक अरसे से तलाश थी. आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा.

सिंह राशि:- माता-पिता की तबियत में सुधार होगा और वे अपना प्यार आपके ऊपर बरसाएंगे. आपका रुमानी संबंध आज थोड़ी परेशानी में पड़ सकता है. नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे.

कन्या राशि:- योग्य कर्मियों को पदोन्नति या आर्थिक मुनाफ़ा हो सकता है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. छोटे-छोटे मामलों को लेकर हुए आपके आपसी झगड़े आज आपके वैवाहिक जीवन में कटुता को बढ़ा सकते हैं. इसलिए आपको चाहिए कि दूसरों के कहने और बहकावे में न आएं.

तुला राशि:- कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें. नये रोमांस की संभावना प्रबल है, प्रेम का फूल आपकी ज़िन्दगी में जल्दी ही खिल सकता है. अपने चारों ओर होने वाली गतिविधियों का ध्यान रखें, क्योंकि आपके काम का श्रेय कोई दूसरा ले सकता है. यात्रा के मौक़ों को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.

वृश्चिक राशि:- कार्यक्षेत्र की बात करें तो आपकी टीम का सबसे ज़्यादा खीझने वाला व्यक्ति काफ़ी समझदारी की बातें करता नज़र आ सकता है. आप चाहें तो परेशानियों को मुस्कुराकर दरकिनार कर सकते हैं या उनमें फँसकर परेशान हो सकते हैं. चुनाव आपको करना है. कोई व्यक्ति आपके जीवनसाथी में काफ़ी दिलचस्पी दिखा सकता है, लेकिन दिन के आख़िर तक आपको एहसास होगा कि इसमें कुछ ग़लत नहीं है.

धनु राशि:- आने वाले कुछ दिनों में बहुत-से अच्छे मौक़े आपके हाथ लगेंगे. उन लोगों पर नज़र रखें जो आपको ग़लत राह पर ले जा सकते हैं या फिर ऐसी जानकारी दे सकते हैं जो आपके लिए नुक़सानदेह साबित हो सकती है. अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं. लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ.

मकर राशि:- आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है. आपके प्रिय का डांवाडोल मिज़ाज आपको परेशान कर सकता है. कार्यक्षेत्र में चीज़ें आज आपके मुताबिक़ नहीं होंगी. आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे. जीवनसाथी द्वारा परिवार और मित्रों के बीच नकारात्मक तरीक़े से आपके वैवाहिक जीवन की निजी बातें उजागर हो सकती हैं.

कुम्भ राशि:- आपकी परेशानी आपके लिए ख़ासी बड़ी हो सकती है, लेकिन आस-पास के लोग आपके दर्द को नहीं समझेंगे. शायद उन्हें लगता हो कि इससे उन्हें कोई लेना-देना नहीं है. रोमांस में अपने दिमाग़ का उपयोग भी करें, क्योंकि प्यार हमेशा अन्धा होता है. आज आपको दफ़्तर में कुछ ऐसा काम करना पड़ सकता है, जिससे आप लंबे समय से बचने की कोशिश कर रहे थे. आज के दिन यात्रा, मनोरंजन और लोगों से मिलना-जुलना होगा. अपने रिश्ते को कड़वाहट से बचाने के लिए कभी-कभी चुप रहना ही अच्छा है. आज का दिन आपके धैर्य की परीक्षा ले सकता है.

मीन राशि:- पढ़ाई पर कम ध्यान देने या घर की बजाय दोस्तों के साथ ज़्यादा समय बिताने की वजह से बच्चे असंतोष का कारण बन सकते हैं. शाम के लिए कोई ख़ास योजना बनाएँ और कोशिश करें कि यह ज़्यादा-से-ज़्यादा रुमानी हो. अगर आप सही लोगों से संपर्क और लेन-देन करेंगे, तो आप अपने करियर में तरक़्क़ी कर सकते हैं. चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी.

* आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) वाट्सएप नम्बर 9131366453 

*यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

- शनिवार का चौघडिय़ा -

दिन का चौघडिय़ा       रात्रि का चौघडिय़ा
पहला- काल              पहला- लाभ
दूसरा- शुभ              दूसरा- उद्वेग
तीसरा- रोग              तीसरा- शुभ
चौथा- उद्वेग             चौथा- अमृ
पांचवां- चर               पांचवां- चर
छठा- लाभ                छठा- रोग
सातवां- अमृत            सातवां- काल
आठवां- काल             आठवां- लाभ

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है 
* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, स्थानीय पंरपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं.
* अपने ज्ञान के प्रदर्शन एवं दूसरे के ज्ञान की परीक्षा में समय व्यर्थ न गंवाएं क्योंकि ज्ञान अनंत है और जीवन का अंत है! 

पंचांग 
शनिवार, 2 अक्टूबर, 2021
एकादशी श्राद्ध
इन्दिरा एकादशी
शक सम्वत1943   प्लव
विक्रम सम्वत2078
काली सम्वत5122
प्रविष्टा / गत्ते16
मास आश्विन
दिन काल11:52:15
तिथिएकादशी - 23:12:52 तक
नक्षत्रआश्लेषा - 27:35:23 तक
करणबव - 11:15:29 तक, बालव - 23:12:52 तक
पक्षकृष्ण
योगसिद्ध - 17:45:24 तक
सूर्योदय06:14:14
सूर्यास्त18:06:30
चन्द्र राशिकर्क - 27:35:23 तक
चन्द्रोदय26:42:59
चन्द्रास्त15:48:00
ऋतु शरद
अभिजित मुहूर्त 11:35 ए एम से 12:23 पी एम
अग्निवास पाताल - 11:10 पी एम तक.पृथ्वी
दिशा शूल पूर्व
चन्द्र वास उत्तर - 03:35 ए एम, अक्टूबर 03 तक
पूर्व - 03:35 ए एम, अक्टूबर 03 से पूर्ण रात्रि तक
राहु वास पूर्व

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पितृ दोष (श्रापित दोष) कारण और निवारण

गया में पितृपक्ष के कर्मकांड शुरू, 17 दिनों तक चलेगा श्राद्धकर्म

जानिए श्राद्ध पक्ष (पितृ पक्ष) में क्या करना चाहिए और क्या नहीं

पितृ पर्व-ये समय है ऋण चुकाने का

पितृ पर्व, सितंबर माह और आपकी प्रगति

पितृ पक्ष को मित्र पक्ष भी बनाइए और दुनिया को पितृ और स्वर्गीय मित्र की खूबियां दिखाइए!

Leave a Reply