शेयर मार्केट फिर गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग और फिन टेक कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा पिटे

शेयर मार्केट फिर गिरावट के साथ बंद, बैंकिंग और फिन टेक कंपनियों के शेयर सबसे ज्यादा पिटे

प्रेषित समय :16:49:21 PM / Fri, Oct 1st, 2021

नई दिल्ली. जीएसटी वसूली और मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के शानदार आंकड़े भी शेयर मार्केट की गिरावट नहीं रोक पाए. शुक्रवार को कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन सेेंसेक्स 360 अंक गिरकर 58,765 अंक पर बंद हुआ. महिन्द्रा, डॉ. रेड्डी, अल्ट्रा टेक समेत एक दर्जन शेयरों में 1 से 3 फीसद तक उछाल देखा गया. सेेंसेक्स ने 58,890 का इंट्रा डे हाई बनाया था. उधर, निफ्टी 50 भी 86 अंक नीचे 17532 अंक पर बंद हुआ. जानकारों की मानें तो बैंकिंग और फिन टेक कंपनियों के शेयर सबसे ज्?यादा पिटे.

इससे पहले विदेशी कोषों द्वारा लगातार बिकवाली और वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसे प्रमुख शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 500 अंक से अधिक गिर गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 500.67 अंक या 0.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,625.69 पर था. इसी तरह निफ्टी 150.40 अंक या 0.85 फीसदी टूटकर 17,467.75 पर आ गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट मारुति में हुई. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और एचडीएफसी भी गिरने वाले शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर पावरग्रिड, एनटीपीसी, बजाज ऑटो, एमएंडएम और डॉ रेड्डीज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे पिछले सत्र में सेंसेक्स 286.91 अंक या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,126.36 पर और निफ्टी 93.15 अंक या 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,618.15 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 2,225.60 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत गिरकर 78.16 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 286.91 अंक यानी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 59,126.36 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.15 अंक यानी 0.53 प्रतिशत टूटकर 17,618.15 अंक पर बंद हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पेट्रोल-डीजल जीएसटी में शामिल नहीं होगा, प्रस्ताव पर काउंसिल की बैठक में नहीं हुई चर्चा, 6 राज्यों ने किया था विरोध

लखनऊ में जीएसटी परिषद की बैठक शुरू, पेट्रोल-डीजल पर बड़ा फैसला संभव

जीएसटी परिषद की अगली बैठक में पेट्रोल, डीजल को जीएसटी में लाने पर हो सकता है विचार, मिल सकती है लोगों को राहत

जीएसटी कलेक्शन अगस्त में 1.12 लाख करोड़ रुपये के पार, पिछले साल से 30 फीसदी अधिक

जबलपुर में रेत ठेकेदारों के आफिस में सेंट्रल जीएसटी टीम की दबिश, डेढ़ करोड़ रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा

Leave a Reply