अभिमनोजः कमाल की है? टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह!

अभिमनोजः कमाल की है? टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह!

प्रेषित समय :07:16:24 AM / Sat, Oct 2nd, 2021

नजरिया (  @PalpalIndia  ). कहने को मोदी टीम सिद्धांत, नैतिकता, योग्यता, वंशवाद विरोध जैसी बड़ी-बड़ी बातें करती हो, लेकिन हकीकत में इनका दूर-दूर तक लेना-देना नहीं है?

पुराने भाजपाइयों के बजाए नए दलबदलुओं को सियासी महत्व देना पुराने भाजपाइयों को रास नहीं आ रहा है!

कितने कमाल की बात है कि जो ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव में केपी यादव से हार गए, वहीं सिंधिया, मोदी दलबदल प्रोत्साहन नीति के चलते केंद्र में मंत्री बनकर केपी यादव से आगे निकल गए हैं?

याद रहे, केपी यादव वही हैं, जिन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी के टिकट पर गुना-शिवपुरी सीट से सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ा था और सिंधिया को हराया भी था, लेकिन सियासी हालात बदले तो सिंधिया ने कांग्रेस को अलविदा कहा और बीजेपी में शामिल हो गए. मोदी दलबदल प्रोत्साहन नीति के तहत सिंधिया राज्यसभा सदस्य बने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल विस्तार में उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनने का मौका मिल गया?

अभी उन्हीं केपी यादव ने सिंधिया को बीजेपी में अनुशासन का पाठ पढ़ा डाला और कहा कि- सिंधिया को अपने समर्थकों को समझाना चाहिए कि वे अब भाजपा कार्यकर्ता हैं. उन्हें भाजपा के अनुशासन में रहकर काम करना चाहिए!

मध्य प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नरेंदर सलूजा @NarendraSaluja ने- टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह, लिखकर ट्वीट किया है कि सिंधिया को भारी मतों से हराने वाले सांसद केपी यादव कह रहे है कि सिंधिया को अपने जो भी लोग है उन्हें समझाना चाहिये कि अब हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं. हमें पार्टी की रीति-नीति को समझ कर अब काम करना चाहिये. टिकाऊ की बिकाऊ को सलाह!

सियासी सयानों का सवाल है कि- कांग्रेस के वंशवाद पर बड़ी-बड़ी बातें करनेवाले क्या सिंधिया की वंशावली पर भी कुछ बोलेंगे?

https://twitter.com/i/status/1443838511518420992

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑनलाइन गेमिंग को लेकर दिल्ली शिक्षा विभाग सख्त, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए जारी की एडवाइजरी

दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा आयोजित करने पर रोक, 15 नवम्बर तक लागू रहेगा आदेश

दिल्ली में 1 अक्टूबर से डेढ़ महीने के लिये बंद हो जायेंगी निजी शराब की दुकानें

दिल्ली: साड़ी पहनी महिला को प्रवेश नहीं देने वाले रेस्टोरेंट को MCD ने कराया बंद

छत्तीसगढ़ में फिर सियासत गरमाई, 14 कांग्रेस विधायक अचानक दिल्ली रवाना

आईपीएल : लगातार चार जीत के बाद दिल्ली की पहली हार, केकेआर की जीत में चमके सुनील नरेन

Leave a Reply