अबुधाबी. आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार वापसी की है. टीम ने एक मुकाबले में सीएसके को 7 विकेट से रौंद दिया. सीएसके ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 189 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान ने लक्ष्य को 17.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने अर्धशतक लगाया. टीम की यह सीजन की 5वीं जीत है. इस तरह से टीम के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बची हुई है. टीम के 12 मैच में 10 अंक हैं. टीम टेबल में 7वें से छठे नंबर पर आ गई है. सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है.
90 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयलस ने तेज शुरुआत की. ओपनर यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 77 रन जोड़े. लुईस को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया. उन्होंने 12 गेंद पर 27 रन बनाए. 2 चौके और 2 छक्के लगाए. पहले 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर एक विकेट पर 81 रन था. यशस्वी ने 19 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया. वे 21 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए. यह उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी है. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. तेज गेंदबाज केएम आसिफ ने उन्हें आउट किया.
81 रन पर 2 विकेट गिरने के बाद संजू सैमसन (28) और शिवम दुबे (64*) ने तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी. सैमसन को भी शार्दुल ने आउट किया. शिवम को दूसरे चरण के मुकाबले में पहली बार खेलने का मौका मिला और उन्होंने अर्धशतक लगाकर खुद को साबित किया. उन्होंने 42 गेंद का सामना किया. 4 चौके और 4 छक्के लगाए. ग्लेन फिलिप्स भी 14 रन बनाकर नाबाद रहे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-IPL के दौरान एम एस धोनी के इस धुरंधर ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की कर दी घोषणा
IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई को हराया, लीग में टॉप पर पहुंची
IPL 2021: आईपीएल के बचे मैचों का पूरा शेड्यूल, जानें आपकी पसंदीदा टीम कब किससे भिड़ेगी
Leave a Reply