अक्टूबर में चार ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, क्या होगा 12 राशियों पर प्रभाव

अक्टूबर में चार ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन, क्या होगा 12 राशियों पर प्रभाव

प्रेषित समय :21:29:10 PM / Sun, Oct 3rd, 2021

ज्योतिष पंचांग के अनुसार अक्टूबर माह में 4 ग्रह राशि परिवर्तन कर रहे हैं. ये चारों ग्रह दूसरी राशि में गोचर करेंगे. साथ ही मकर राशि में ही 11 अक्टूबर दिन सोमवार को सुबह 3:44 बजे से शनि मार्गी हो जाएंगे, जिसके बाद कई राशियों को लाभ होगा. शनि दोष के कारण मिलने वाली पीड़ा दूर होगी, वहीं कुछ राशियों के लिए ये समय कठिन भी रहेगा. आओ जानते हैं कि ऐसे में 12 राशियों पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा.

ये चार ग्रह करेंगे राशि परिवर्तन 

*1. शुक्र : शुक्र ग्रह तुला से निकलकर 2 अक्टूबर को प्रात: 9 बजकर 46 मिनट पर वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा जहां वह 30 अक्टूबर दोपहर 3 बजकर 56 मिनट तक रहेगा. इसके बाद वह धनु में गोचर करेगा.*

*2. बुध : वक्री बुध ग्रह 2 अक्टूबर को तुला से लौटकर अपनी कन्या राशि में सुबह 3 बजकर 23 मिनट पर गोचर करेंगे जहां वह 18 अक्टूबर तक रहेगा. इसी राशि में ही बुध मार्गी होंगे.*

*3. सूर्य : सूर्य ग्रह 17 अक्टूबर को दोपहर 1:11 बजे तुला में प्रवेश करेगा जहां वह 16 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा.*

*4. मंगल : मंगल ग्रह 22 अक्टूबर को प्रात: 1 बजकर 13 मिनट पर तुला राशि में गोचर करेंगे, जहां वे 05 दिसम्बर तक रहेगा.*

12 राशियों पर प्रभाव:

*मेष : इस राशि के जातकों के लिए यह माह लाभदायक रहेगा. जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हैं वहां सफलता मिलेगी. पारिवारिक जीवन अच्छा गुजरेगा. व्यापारियों के लिए यह महीना अच्छा रहेगा.*

*वृषभ : इस राशि के जातकों के लिए कार्य के लिहाज से यह माह मिला-जुला असर वाला रहेगा. नौकरीपेशा हैं तो स्थान परिवर्तन हो सकता है और व्यापार हैं तो व्यापार में उतार चढ़ावा देखने को मिलेगा.*

*मिथुन : इस राशि के लोगों के लिए यह माह अच्छा रहेगा. धन संबंधी समस्या का समाधान होगा. रोजगार मिलेगा और कोर्ट-कचहरी या कार्य क्षेत्र के कई मामले सुलझ जाएंगे.*

*कर्क : सेहत की दृष्‍टि से यह माह ठीक नहीं हैं तो सतर्क रहें. बाकी मामले में यह माह आपके लिए सुखद रहने वाला है फिर चाहे वह कार्यक्षेत्र हो या करियर सभी और सही रहेगा.*

*सिंह : यह माह आपके लिए अनुकूल रहेगा. काम धंधे में भरपूर लाभ मिलेगा. दांपत्य जीवन और प्रेम संबंध में भी यह माह सुखद है. कुल मिलाकर अक्टूबर का महीना आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है.*

*कन्या : आपकी राशि में बुध ग्रह गोचर हो रहा है. बुध ग्रह व्यापार वृद्धि का ग्रह होने के कारण व्यापार में वृद्धि होगी. नौकरी, व्यापार और करियर की दृष्टि से बेहतर रहेगा ये माह लेकिन परिवार में खट्टे मीठे अनुभव होंगे.

*तुला : सूर्य देव के नीच राशि मे होने के कारण शासकीय कार्यो में बाधाएं आने की संभावना रहेगी. मंगल ग्रह का तुला राशि में गोचर भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.*

*वृश्‍चिक : आपकी राशि में शुक्र का गोचर हो रहा है. लग्जरी लाइफ के कारक ग्रह शुक्र इस समय वाहन, व साज-सज्जा के व्यापार में लाभ दिलाएंगे. निवेश में, कार्यक्षेत्र में, व्यपार में, नौकरी में और करियर में लाभ मिलेगा. वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह कुल मिलाकर माह अच्छा रहने वाला है. परिवार को छोड़कर बाकी सब तरह से आप संतुष्ट रहेंगे.*

*धनु : आपके लिए यह माह उत्तम है. छात्रों को शिक्षा में सफलता मिल सकती है और नौकरीपेशा लोगों के लिए यह माह अनुकूल स्थिति वाला माह है. संपत्ति खरीदने का समय है. परिवार का माहौल भी अच्‍छा रहेगा. व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए भी समय बहुत अच्छा है.*

*मकर : आपकी राशि में शनि वक्री होकर मार्गी होंगे. यह माह मिला जुला असर वाला होगा. हालांकि शिक्षा और करियर की दृष्टि से यह समय अच्छा है. प्रॉपर्टी से जुड़े काम बन सकते हैं और परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. व्यापारियों को थोड़ा सोच समक्ष कर काम करना होगा. आर्थिक दृष्टि से यह समय आपको सतर्क रहने की जरूरत है.*

*कुंभ : अपकी कुंडली में ग्रह-गोचर की जो स्थितियां बन रहीं हैं, उसके अनुसार यह माह आपके लिए औसत ही रहने वाला है. हालांकि करियर में आपको सफलता मिल सकती है. आर्थिक दृष्टि से यह माह ठीक नहीं है इसलिए खर्चों पर लगाम लगाएं. सेहत और परिवार पर ध्यान देना होगा.*

*मीन : मीन राशि के जातकों के लिए इस माह मिला-जुला फल मिलने वाला है. छात्र, नौकरीपेशा और कारोबारी को सफलता मिलेगी. परिवार में भी माहौल ठीकठाक रहेगा. हालांकि यह माह बहुत अच्‍छा तो नहीं रहेगा फिर भी ठीक ठाक ही समझो. इसलिए खर्चों पर लगाम लगाकर रखें.*
Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से अक्टूबर 2021 का मासिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 02 अक्टूबर 2021 तक का साप्ताहिक राशिफल

12 ज्योतिषीय घर और रोग

ज्योतिष के चमत्कारी योग

कुंडली में यदि पाप या नीच ग्रह की दृष्टि रहती तो वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता

अगर पितर रूठ जाएं तो कुंडली में आता है बड़ा दोष

जन्म कुंडली में जेलयात्रा के योग को कैसे करे दूर और उसके लिए क्या करें उपाय

शनि आपकी कुंडली में आपके कर्मों के अनुसार प्रभावों को बढ़ा देते

कुंडली के ग्यारहवें घर में बैठे सूर्य के कारण व्यक्ति को धन लाभ होता

कुंडली में अष्टमेश और आठवां घर - चन्द्रमा के संभावित परिणाम

जन्म कुंडली के अनुसार जानें कुछ प्रमुख राजयोग के बारे में। ..

Leave a Reply