कांग्रेस-सपा चाहती हैं खून की नदियां बहें और वे नाव चलाकर सत्ता सिंहासन तक पहुंचें': उमा भारती

कांग्रेस-सपा चाहती हैं खून की नदियां बहें और वे नाव चलाकर सत्ता सिंहासन तक पहुंचें

प्रेषित समय :10:57:51 AM / Thu, Oct 7th, 2021

अयोध्या. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने लखीमपुर की घटना को लेकर सीधे-सीधे प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा है. अयोध्या में उमा भारती ने कहा कि जब न्यायिक जांच हो रही है सेवानिवृत्त मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में तो इसके बाद अब किसी को कुछ कहना नहीं चाहिए. दूसरा किसान आंदोलन खुद ही सबज्युडिस है. उन्होंने प्रियंका गांधी को मिसेज वाड्रा के नाम से संबोधित करते हुए उन्हें इमरजेंसी और इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख दंगे से लेकर धर्म के आधार पर भारत पाकिस्तान के बंटवारे और महात्मा गांधी की कृषि आधारित नीति को जवाहरलाल नेहरू द्वारा बदलने तक की याद दिलाई.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को कृषि, किसान, लोकतंत्र, संविधान शब्द पर बोलने का अधिकार ही नहीं है. उमा भारती ने लखीमपुर घटना को सीधे-सीधे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ साजिश बता दिया. कहा सबसे ज्यादा ‘इन्टॉलरेंस’ का शिकार कोई पार्टी हुई है तो बीजेपी हुई है और सबसे ज्यादा ‘इन्टॉलरेंस’ का शिकार अगर कोई हुआ है तो मोदी और योगी हुए हैं. उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश हो रही है हिंसा हो दंगे हो बेकसूर लोग मर जाएं. उनके खून की नदियां बहने और खून की नदियों में नाव चला कर कांग्रेस पार्टी के जैसे नेता और समाजवादी पार्टी के नेता नाव चला कर सत्ता के सिंहासन तक पहुंचें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी हाईकोर्ट ने अयोग्य घोषित की मेडिकल यूनिवर्सिटी परीक्षा घोटाले के लिए गठित की गई कमेटी

एमपी के उज्जैन और ग्वालियर में ईओडब्ल्यू की कार्यवाही, रिश्वत लेते रंगे हाथ धराए दो अधिकारी

एमपी उपचुनाव: कांग्रेस के चारों प्रत्याशी घोषित, खंडवा राजनारायणसिंह, रैगांव कल्पना वर्मा, जोबट महेश पटैल, पृथ्वीपुर से नितेन्द्रसिंह

एमपी के जबलपुर में सामने आया माँ-बेटी के मर्डर का सनसनीखेज मामला, घर से लापता थीं दोनों

एमपी सहित 9 राज्यों पर कोरोना की तीसरी लहर का खतरा, बच्चों व वैक्सीनेशन न कराने वालों को रहना होगा सावधान

एमपी हाईकोर्ट जस्टिस ने कहा: सब इंस्पेक्टर द्वारा अपहरण की गई युवती को मुक्त कराकर 8 अक्टूबर को डीजीपी-एसपी कोर्ट में प्रस्तुत करें

Leave a Reply