20 हज़ार रुपये से भी कम कीमत पर मिल रही है शानदार Smart TV

20 हज़ार रुपये से भी कम कीमत पर मिल रही है शानदार Smart TV

प्रेषित समय :08:57:57 AM / Sun, Oct 10th, 2021

अमेज़न की ग्रेट इंडिया फेस्टिव सेल जारी है. इस सेल में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पर धांसू ऑफर कर रही हैं. ऐसे में ही कई टॉप ब्रांड्स जैसे कि सैमसंग, वनप्लस और शियोमी जैसी कंपनियां अपने टीवी पर शानदार डिस्काउंट दे रही हैं. अगर आप भी बजट टीवी खरीदने की सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए ही है.  

सैमसंग की Wondertainment सीरीज़ के Samsung A32T4340AKXXL में 32 इंच का HD स्क्रीन 1366×768 पिक्सल रेजोलूशन के साथ दिया गया है. इसमें 60 Hz का रिफ्रेश रेट है. ये टीवी 20W डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो स्पीकर के साथ आती है. इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए दो एचडीएमआई पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है. अन्य फीचर्स में स्क्रीन शेयर और म्यूजिक सिस्टम भी आपको मिलता है. इस टीवी का प्राइस 19,990 रुपये है लेकिन सेल में आपको ये मात्र 17,490 रुपये मिल रही है.

कंपनी की इस टीवी में 32 इंच का HD स्क्रीन है, जिसमें 1,366×768 पिक्सल रेजोलूशन डिस्प्ले है, और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W का स्पीकर भी दिया गया है.

इसके अलावा आपको वनप्लस कनेक्ट, गूगल असिस्टेंट, क्रोमकास्ट और ऑक्सीजनप्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये टीवी एंड्राइड टीवी 9 वर्जन पर रन करता है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट दिया गया है. इस टीवी का प्राइस 19,990 रुपये है लेकिन सेल में आपको ये सिर्फ 15,990 रुपये मिल रही है.

Onida Fire TV 32HIF1

ओनिडा की टीवी में भी 32 इंच का HD स्क्रीन, जिसमें 1,366×768 पिक्सल रेजोलूशन डिस्प्ले है, और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का है. इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W का स्पीकर भी दिया गया है. इसमें डुअल बैंड वाईफाई, इनबिल्ट फायर टीवी ओएस के साथ-साथ अलेक्सा पॉवर्ड वॉइस रिमोट दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए तीन HDMI और एक यूएसबी पोर्ट दिया गया है.  इस टीवी की कीमत 19,990 रुपये है लेकिन सेल में आपको ये सिर्फ 15,999 रुपये मिल रही है.

Xiaomi Mi TV 4A

शियोमी की स्मार्ट टीवी Mi TV 4A का स्क्रीन साइज 32 इंच है और ये HD के साथ-साथ 1,366×768 पिक्सल रेजोलूशन डिस्प्ले है, और इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है. इसमें डीटीएस-एचडी साउंड क्वालिटी का 20W का स्टीरियो स्पीकर भी दिया गया है. इस टीवी का डिज़ाइन बेजल लेस है.

इसमें गूगल अस्सिस्टेंट, गूगल प्ले एक्सेस, इनबिल्ट क्रोमकास्ट, Mi क्विक वेक अंडर 5 सेकेंड् और किड्स मोड पैरेंट लॉक जैसी फीचर्स भी आपको मिलेगा. कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई और दो यूएसबी पोर्ट के साथ साथ ब्लूटूथ v4.1 भी दिया गया है. सेल में यह स्मार्ट टीवी आपको 15,499 रुपये में मिल जाएगी जबकि इसकी कीमत 19,990 रुपये है.

AmazonBasics Fire TV AB32E10SS

AmazonBasics Fire TV AB32E10SS का स्क्रीन साइज 32 इंच है और ये HD के साथ-साथ 1,366×768 पिक्सल रेजोलूशन डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 20W का डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस ट्रू सराउंड स्पीकर भी दिया गया है.

अन्य फीचर्स में अलेक्सा सपोर्टेड वॉइस कंट्रोल, एमलॉजिक 7वीं जेनरेशन इमेजिंग इंजन, एडवांस्ड पिक्चर प्रोसेसिंग और डायनेमिक बैकलाइट दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो एचडीएमआई और  यूएसबी पोर्ट के साथ साथ एक IR भी दिया गया है. इस सेल में आप इस टीवी को 12,501 रुपये की बंपर डिस्काउंट के साथ सिर्फ 14,499 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply