11 अक्टूबर को शनि होंगे मार्गी, इन राशि वालों को मिलेगी परेशानियों से छुटकारा

11 अक्टूबर को शनि होंगे मार्गी, इन राशि वालों को मिलेगी परेशानियों से छुटकारा

प्रेषित समय :19:09:41 PM / Mon, Oct 11th, 2021

*शनिदेव जब वक्री होते हैं तो जिन जातकों पर साढ़ेसाती और ढैय्या लगी हुई होती है उनकी परेशानियां बढ़ जाती हैं. 11 अक्टूबर को शनि वक्री से मार्गी होने पर कुछ राशियों की परेशानियां कम हो जाएंगी.*

शनि ग्रह सभी नौ ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह हैं.
शनि ग्रह सभी नौ ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह हैं.

ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह की विशेष भूमिका होती है. शनि ग्रह सभी नौ ग्रहों में सबसे धीमी चाल से चलने वाले ग्रह हैं. शनिदेव करीब ढाई वर्षों में एक राशि से दूसरी राशि में जाते हैं. शनि की राशि परिवर्तन सभी राशि के जातकों पर गहरा प्रभाव पड़ता है. शनि की महादशा, साढ़ेसाती और ढ़ैय्या को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. शनिदेव इस समय में मकर राशि में विराजमान है और वक्री चाल से चल रहे हैं. ज्योतिष में शनि की व्रकी चाल को उल्टी चाल और मार्गी को सीधी चाल कहा जाता है. शनिदेव जब वक्री होते हैं तो जिन जातकों पर साढ़ेसाती और ढैय्या लगी हुई होती है उनकी परेशानियां बढ़ जाती हैं. 11 अक्टूबर को शनि वक्री से मार्गी होने पर कुछ राशियों की परेशानियां कम हो जाएंगा .

29 अप्रैल 2022 को शनि का राशि परिवर्तन होगा जिस कारण से धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती से मुक्ति हो जाएगी. धनु राशि पर साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है. ऐसे में 11 अक्टूबर को शनि मार्गी हो रहे हैं ऐसे में धनु राशि वालों की परेशानियां कुछ कम होंगी. इसके अलावा मिथुन और तुला राशि की भी परेशानियां कम होंगी.

मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. 2025 में मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव खत्म हो जाएगा. शनि जब मीन राशि में गोचर करेंगे तब मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी. 

तीन राशि पर है शनि की साढ़ेसाती

वर्तमान में शनि मकर राशि में विराजमान हैं. ऐसे में धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती लगी हुई है. धनु राशि के जातकों पर शनि की साढ़ेसाती का आखिरी चरण चल रहा है. शनि की साढ़ेसाती किसी राशि पर तीन चरणों में आती है. पूरी तरह से साल 2023 से धनु राशि पर से शनि साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी.

मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरा चरण चलने की वजह से सही समय पर आपके काम नहीं बन रहे होंगे. बीमारियां घेरे हुई हैं और लगातार आर्थिक नुकसान भी हो रहा है. 2025 में मकर राशि से शनि की साढ़ेसाती खत्म होगी. शनि जब मीन राशि में गोचर करेंगे तब मकर राशि के जातकों को शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से मुक्ति मिलेगी.  शनि के मकर राशि में गोचर करने के कारण कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण चल रहा है. कुंभ राशि पर साढ़ेसाती होने की वजह से कई तरह की परेशानियां पीछा करती हैं. कुंभ राशि से पूरी तरह शनि की साढ़ेसाती 23 जनवरी 2028 को हटेगी.

*2022 में शनि की चाल-:*

जब-जब शनि राशि बदलते हैं तो किसी एक राशि से साढ़ेसाती हट जाती है तो किसी दूसरी राशि पर शनि की साढ़ेसाती लग जाती है. 29 अप्रैल 2022 में शनि कुंब राशि में प्रवेश कर जाएंगे जिस कारण से धनु राशि से शनि की साढ़ेसाती का प्रकोप खत्म हो जाएगा. जबकि मीन राशि पर शनि का साढ़ेसाती का पहला चरण आरंभ जाएगा. 12 जुलाई 2022 को शनि के  दोबारा मकर राशि में आने पर धनु राशि पर फिर से साढ़ेसाती चढ़ जाएगी. 2023 में पूरी तरह से धनु राशि से साढ़ेसाती का अंत हो जाएगा.

*जानें बारह राशियों पर प्रभाव-:*

 शनि अब 11 अक्टूबर 2021, सोमवार को सुबह 07 बजकर 48 मिनट पर मार्गी होने जा रहे हैं. शनि देव 141 दिन बाद शनि मार्गी हो रहे हैं. मार्गी अवस्था में आते ही शनि प्रभावशाली हो जाएंगे. वक्री अवस्था में शनि कमजोर माने गए हैं.

मेष राशिफल -: धन और सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतें. शनिवार के दिन शनि देव का दान करें. अहंकार से दूर रहें.

वृषभ राशिफल -:अचानक जॉब और करियर में बाधा आ सकती है. बॉस से संबंध खराब हो सकते हैं. वाणी की मधुरता बनाए रखें.

मिथुन राशिफल -: शनि की ढैया आपकी राशि पर चल रही है. पूंजी के निवेश में सावधानी बरतें. आलस का त्याग करें.

कर्क राशिफल -: तनाव बढ़ सकता है. लक्ष्य को पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहें.

सिंह राशिफल -: व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. सहयोगियों का सम्मान करें. शनि से जुड़ी चीजों का दान करें.

कन्या राशिफल -:सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. संबंधो पर असर पड़ सकता है. क्रोध स बचकर रहें.

तुला राशिफल -: आपकी राशि पर शनि की ढैया है. इसलिए विशेष सावधानी बरतनी होगी. जीवन साथी को नाराज न करें. गलत कार्यों से दूर रहें.

वृश्चिक राशिफल -:अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि बढ़ेगी. दूसरों का अपमान करने से बचें.

धनु राशिफल -:शनि की साढ़ेसाती आपकी राशि पर बनी हुई है. शनि की विशेष दृष्टि है. धोखा मिल सकता है. सावधानी बरतें. सेहत का ध्यान रखे.

मकर राशिफल -: शनि गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. शनि की साढ़ेसाती चल रही है. आपकी ही राशि में ही शनि मार्गी हो रहे हैं. आलस से दूर रहें. समय पर कार्यों को पूर्ण करें. परिश्रम करने वालों का सम्मान करें.

कुंभ राशिफल -:साढ़ेसाती का प्रभाव आपकी राशि पर भी है. शनि देव को शांत रखने की कोशिश करें. शनिवार को शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करें. गलत संगत से दूर रहें .

मीन राशिफल -: जॉब बदलने की स्थिति बन सकती है. व्यापार में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. विवाद और तनाव की स्थिति से बचे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में द्वादशेश और बारहवां घर - चन्द्रमा के संभावित परिणाम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में करोड़पति होने के योग ऐसे पहचानें

जन्म कुंडली देखकर उसकी आयु के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता

कुंडली में यदि पाप या नीच ग्रह की दृष्टि रहती तो वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता

अगर पितर रूठ जाएं तो कुंडली में आता है बड़ा दोष

जन्म कुंडली में जेलयात्रा के योग को कैसे करे दूर और उसके लिए क्या करें उपाय

Leave a Reply