कमजोर निर्बल पीड़ित शनि का लक्षण

कमजोर निर्बल पीड़ित शनि का लक्षण

प्रेषित समय :19:04:05 PM / Mon, Oct 11th, 2021

जिनकी कुंडली मैं शनि कमजोर होगा उनके मैं भूलकर आलस सुस्ती ज्यादा होगा वो अपने काम हो सिस्टम  नही करते कई वार लापरवाही भी कर देते है काफी लोगों के तो बाल भी झर जाते है

शनि आरोप का भी कारक होता है कमजोर होने पे जीवन मे एक न एक बार जीवन मे कोई बड़ा आरोप आता है इसके कारण इनके मान समान मैं कमी हो सकता है समाज के अंदर

शनि नौकरों का कारक भी होता है कमजोर होने पे नौकरों से सम्भण्डित परेशानी रहती है नौकरों से उनका बनेगा नही  उनका सुख नही मिलेगा या नौकर उसके यहाँ टिकेगा नही

शनि भय का भी कारक होता है ऐसे लोग कोई भी बात को लेके बहुत ज्यादा टेंशन ले लेते है छोटी छोटी बातों मैं उनको दर लगता है शनि अंधविश्वास का भी कारक होता है.
जैसे कोई लोग उन्हें बोल दे अभी तेरे साथ जो हो रहा गई किसने जादू टोना किया है ऐसे लोग झठ से मान भी लेते है अंधविश्वास होते है ऐसे लोग.

उनके चहरे पे हमेशा गंभीरता रहती है उदासीन हताश निराश रहते है.

शनि कमजोर होने से नौकरी के अंदर व्यपार के अंदर भिन्न भिन्न प्रकार का बाधा रहता है बार बार नौकरी बदली करनी पड़ सकती है. व्यपार के अंदर नुकसान भी हो सकता है.

शनि बंधन का भी कारक है 2 प्रकार के बंधन आते है जीवन मे वो भी शनि के बजे से,

1 हॉस्पिटल का बंधन
2 ओर लाचारी बेरोजगारी का बंधन

शनि कर्ज का भी कारक है कुन्डली मैं शनि कमजोर हो पाप ग्रहो से दृष्ट हो तो उनको अपने काम मैं असफलता के कारण उनके सर पर कर्ज हो जाता है.

शनि कमजोर होने वाले को जूनी गाड़ी खरीदने का मन करता है लक्ज़री गाड़ी ..

शनि कमजोर का एक ओर लक्षण है गलती कोई और करेगा नाम इनका आ जाएगा ये फास जाते है .

यदि इस प्रकार की स्थिति है, तो किसी ज्योतिषी से अपनी कुण्डली का विश्लेषण करा के उपचार अवश्य करें:-

किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कुंडली में द्वादशेश और बारहवां घर - चन्द्रमा के संभावित परिणाम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जन्मकुंडली में करोड़पति होने के योग ऐसे पहचानें

जन्म कुंडली देखकर उसकी आयु के बारे में भी अनुमान लगाया जा सकता

कुंडली में यदि पाप या नीच ग्रह की दृष्टि रहती तो वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता

अगर पितर रूठ जाएं तो कुंडली में आता है बड़ा दोष

जन्म कुंडली में जेलयात्रा के योग को कैसे करे दूर और उसके लिए क्या करें उपाय

Leave a Reply