शेयर बाजार में उठापटक जारी: सेंसेक्स और निफ्टी में दिख रही है तेजी

शेयर बाजार में उठापटक जारी: सेंसेक्स और निफ्टी में दिख रही है तेजी

प्रेषित समय :10:50:12 AM / Tue, Oct 12th, 2021

मुंबई. वैश्विक बाजारों में नकारात्मक रूझानों के बीच आज 12 अक्टूबर को घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत हुई. आज मार्केट में उतार-चढ़ाव बना हुआ है और सेंसेक्स व निफ्टी में मामूली गिरावट और तेजी दिख रही है.

सेंसेक्स इस समय 54.21 अंकों की  तेजी के साथ 60,189.99 और निफ्टी 22.60 अंकों की बढ़त के साथ 17,968.55 पर है. अधिकतर एशियाई बाजारों में आज गिरावट का रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.76 फीसदी, हांगकांग के हैंगसेंग में 0.77 फीसदी,  शंघाई कंपोजिट में 0.59 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.33 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.40 फीसदी, ताइवान वेटेड में 1.33 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 1.40 फीसदी और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स में 0.54 फीसदी की गिरावट है.

कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, जी एंटरटेनमेंट, आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी, टाटा मोटर्स, मारुति, केआरएसएनएए डायग्नोस्टिक्स, उज्जीवन एसएफबी और आईनॉक्स पर फोकस रहेगा. आज बीएसई पर लिस्टेड भंसाली इंजीनियरिंग पॉलीमर्स, डीआरसी सिस्टम्स इंडिया, जीएम ब्रेवरीज, इंडबैंक मर्चेंट बैंकिंग, इंड बैंक हाउसिंग और जेटीएल के वित्तीय नतीजे आएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में मिला जुला रुख: गिरावट के बाद संभला सेंसेक्स

शेयर मार्केट: रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के बाद सेंसेक्स 60,000 अंक के पार

शेयर बाजार की तेज शुरूआत: सेंसेक्स में 260 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी उछाल

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 488 अंक उछला, निफ्टी 17,800 के करीब बंद

शेयर मार्केट बढ़त के साथ बंद, सेंसेक्स 446 अंक उछला, निफ्टी 17800 के पार पहुंचा

Leave a Reply