गुमला. झारखंड के गुमला जिले में एक घर ढालते वक्त बिजली के करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना गुमला थाना क्षेत्र के डुमर टोली गांव की है. मृतकों की पहचान अलका टोप्पो और रोशन टोप्पो के तौर पर की गई है. घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-23 को जाम कर दिया है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने इग्नासेस स्कूल के समीप रोड को जाम किया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. साथ ही आक्रोशित ग्रामीण मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं. नेशनल हाइवे जाम होने की खबर सुनकर गुमला SDPO मनीष चंद्र लाल और थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में जुटे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-झारखंड के धनबाद में लाइफ इंश्योरेंस के ऑफिस में लगी भीषण आग, दो महिलाओं को बचाया
झारखंड के धनबाद में लाइफ इंश्योरेंस के ऑफिस में लगी भीषण आग, दो महिलाओं को बचाया
बिहार-झारखंड के छात्रों के पास IOCL में नौकरी में अप्लाई करने का आखिरी मौका
झारखंड के सिंहभूम जिले में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई तीव्रता
झारखंड में छह साल के बच्चे सहित एक ही परिवार के चार की हत्या, इलाके में दहशत का माहौल
Leave a Reply