रविंद्र गौतमः क्या भारत को भूखे-नंगों का देश बनाने के लिए 18-18 घंटे मेहनत की जा रही है?

रविंद्र गौतमः क्या भारत को भूखे-नंगों का देश बनाने के लिए 18-18 घंटे मेहनत की जा रही है?

प्रेषित समय :10:33:52 AM / Sat, Oct 16th, 2021

प्रदीप द्विवेदी. क्या भारत को भूखे-नंगों का देश बनाने के लिए 18-18 घंटे मेहनत की जा रही है? यह सवाल है, प्रसिद्ध स्वतंत्र पत्रकार रविंद्र गौतम का, जो विभिन्न मुद्दों को बेखौफ उठाते रहे हैं!

याद रहे, साल 2021 के लिए ग्लोबल हंगर इंडेक्स जारी हो गई है. भारत की स्थिति इस बार और चिंताजनक हो गई है. पिछले साल 94वें स्थान से फिसलकर देश 101वें स्थान पर आ गया है.

उधर, पेट्रोल के दाम आसमान पर हैं, लेकिन जमीन के वे सुपर सितारे एकदम खामोश हैं, जो कभी पेट्रोल के दाम बढ़ने पर दहाड़ा करते थे? पीएम मोदी आम कैसे खाते हैं, जैसे चर्चित इंटरव्यू लेने वाले अक्षय कुमार के लिए रविंद्र गौतम लिखते हैं- अक्षय कुमार को पेट्रोल के दाम 2011 में इसलिए महँगे लगते हो सकते हैं क्योंकि सम्भवतः उनके पास उस समय पैसे नहीं होंगे और आज उनके पास पेट्रोल खरीदने के पर्याप्त पैसे होंगे!

और क्या वजह हो सकती है, पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों पर अक्षय के मुँह में दही जमी हुई है?

यही नहीं, पुलिस का एक दिलचस्प वीडियो शेयर करते हुए रविंद्र गौतम ने ट्वीट किया- जय हो, तेल के बढ़ते दामों से जनता ही नहीं पुलिस विभाग भी परेशान है?

साइकल दस्ता बनाया गया, मोदी सरकार के राज में विकास बहुत तेज दौड़ रहा था इसलिये उसको साइकल पर लाया गया है!

साध्वी प्रज्ञा के लिए उन्होंने लिखा- एनआईए कोर्ट ने स्वाध्वी प्रज्ञा को स्वास्थ्य कारणों से सुनवाई में निजी तौर पर पेश होने से छूट दी थी, जहां वो व्हीलचेयर पर थीं, लेकिन अब तो वो कबड्डी खेल रही हैं, तो क्या अब वो सुनवाई में जायेंगी या क़ानून शक्ल देख कर काम कर रहा है?

आज के हालात पर वे लिखते हैं- अब बंदूक़ से गोली चलाने वालों को नहीं कलम रखने वालों को गिरफ़्तार किया जाता है!

बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान के बेटे के लिए उन्होंने लिखा- आर्यन खान की गिरफ़्तारी का विरोध क्यों हो रहा है? क्यों उनकी उपस्थिति ऐसी जगह थी जहां ड्रग का सेवन किया जा रहा था?

उनकी गिरफ़्तारी दूसरे युवकों के लिए कि शाहरूख खान जैसे व्यक्ति का पुत्र नहीं बचा तो फिर आम आदमी की क्या बिसात!

लेकिन सरकार और मीडिया दोनों पक्षपात कर रही हैं?

यूपी पुलिस के रवैये को लेकर रविंद्र गौतम ने लिखा- 302 के आरोपी की आवभगत (डंडे वाली नहीं) उत्तर प्रदेश पुलिस कैसे करती है, अवश्य देखें....

आप मंत्री पुत्र न होते, एक आम नागरिक होते तो अब तक तो उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मी ठोकों रणनीति के तहत अपनी कार्यवाही कर चुका होता!

https://twitter.com/i/status/1447099083122905094

https://twitter.com/i/status/1447192330310615044

https://twitter.com/i/status/1448359601670266881

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर भाऊपुर व अंबियापुर स्टेशन के बीच मालगाड़ी के आधा दर्ज़न डिब्बे पलटे, यातायात बाधित

नवजोत सिद्धू दिल्ली तलब- हरीश रावत बोले- संगठन विस्तार को लेकर होगी चर्चा, वेणुगोपाल भी रहेंगे मौजूद

दिल्ली : घायल हुए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, सीएम केजरीवाल के घर के बाहर कर रहे थे प्रदर्शन

दिल्ली में वायु प्रदूषण रोकने के लिए 18 से शुरू होगा रेड लाइट ऑन-गाड़ी ऑफ कैंपेन: सीएम केजरीवाल

दिल्ली में नहीं होगी बिजली गुल: केंद्र सरकार ने NTPC और DVC को दिये बिजली सप्लाई के निर्देश

Leave a Reply