बांग्लादेश में फिर हिंदू धर्मस्थल पर हमला, भीड़ ने इस्कॉन मंदिर में की तोड़फोड़

बांग्लादेश में फिर हिंदू धर्मस्थल पर हमला, भीड़ ने इस्कॉन मंदिर में की तोड़फोड़

प्रेषित समय :09:08:02 AM / Sat, Oct 16th, 2021

ढाका. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले जारी हैं. शुक्रवार को नोआखाली इलाके में स्थित इस्कॉन मंदिर में भीड़ ने कथित रूप से श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की गई. इस बात की जानकारी इस्कॉन ने ही ट्वीट के जरिए दी. बताया गया है कि एक श्रद्धालु की हालत गंभीर है और साथ ही मंदिर को भी काफी नुकसान पहुंचाया गया है. बुधवार को कोमिला इलाके में सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आईं थी.

इस्कॉन ने ट्वीट किया, ‘बांग्लादेश के नोआखाली में इस्कॉन मंदिर और श्रद्धालुओं पर हिंसात्मक हमला किया गया. मंदिर को काफी नुकसान पहुंचा और एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बनी हुई है.’ मंदिर ने बांग्लादेश सरकार से मामले में न्याय देने और सभी हिंदुओं की सुरक्षा की अपील की है. गुरुवार को ही शेख हसीना ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इस हफ्ते बांग्लादेश में कई स्थानों पर दुर्गा पूजा पंडालों को निशाना बनाने की खबरें आई थी. कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर यह खबर फैल गई थी कि कोमिला शहर में ननुआर दिघी झील के पास दुर्गा पूजा पंडाल में कथित रूप से कुरान का अपमान किया गया था. इसके बाद से ही हिंसा भड़क गई थी. हिंदू स्थानों पर जारी हिंसा का ताजा शिकार इस्कॉन मंदिर बना.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भुखमरी के आंकड़े जारी, भारत की स्थिति पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी बुरी

बांग्लादेश में पूजा पंडालों पर हमला, कट्टरपंथियों ने मूर्तियां तोड़ीं, पंडाल उखाड़े, गोलीबारी में 3 की मौत

बांग्लादेश में कट्‌टरपंथियों ने हिंदुओं को दुर्गा पूजा करने से रोका, मूर्तियां-पंडाल तोड़े

कलयुग का श्रावण कुमार: माता-पिता को कंधे पर उठाकर म्यांमार से बांग्लादेश के लिए पैदल ही निकला

बांग्लादेश में दो नावों की टक्कर में 100 से अधिक यात्रियों से सवार नाव पलटी, 21 की मौत

Leave a Reply