भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बजरिया क्षेत्र में शनिवार को रात 11:15 बजे निकाले जा रहे दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में तेज रफ्तार कार भीड़ में घुस गई. इसके मौके पर भगदड़ मच गई और चालक तेजी से गाड़ी रिवर्स कर भाग निकला. इस दौरान कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हो गए. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि इस दौरान कुछ लोगों ने कार ड्राइवर को पकडऩे के लिए दौड़ भी लगाई, लेकिन वह भाग निकला. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार इस हादसे के बाद घटना वाले इलाके में तनाव बना हुआ है. वहीं पुलिस अब कार चालक की तलाश कर रही है. डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस जब भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के सामने से गुजर रहा था, तभी चांदबड़ की ओर से एक तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए जुलूस में घुस गई. इसके बाद ड्राइवर ने तेज रफ्तार में ही कार को रिवर्स किया तो फिर और कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई आरवी मलिमथ को मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ
भोपाल में दो महीने बाद एक साथ कोरोना के 16 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप
रेलवे ने कटनी, बीना, भोपाल, रीवा से चलने वाली गाडिय़ों का भी समय बदला, यह है चेेंज टाइम टेबल
Leave a Reply