एयर होस्टेस को थी बर्गर खाने की लत - छोड़ने के बाद घट गया 28 किलो वजन

एयर होस्टेस को थी बर्गर खाने की लत - छोड़ने के बाद घट गया 28 किलो वजन

प्रेषित समय :10:48:22 AM / Sun, Oct 17th, 2021

ऑस्ट्रेलिया की एक एयर होस्टेस का दावा है कि उसे बर्गर खाने की लत थी. लेकिन हैरानी की बात यह है कि जैसे ही उसने बर्गर खाना बंद किया, उसका वजन भी कम हो गया. अब ये दूसरों को इसके लिए मोटीवेट कर रही है.

22 साल की कोरा हेंडर्सन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी की रहने वाली हैं. वे एक एयर होस्टेस हैं. कोरा अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को वेट कम करने के लिए मोटीवेट करती हैं. इसके पीछे की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. दरअसल, एक समय में उनका वजन इतना ज्यादा हो गया था कि वे कम उम्र में ही न केवल बड़ी दिखने लगी थीं, बल्कि उन्हें उनके माता-पिता ही नहीं पहचान पाए थे. कोरा का कहना है कि उन्हें McDonald’s का बर्गर खाने की लत लग गई थी. इससे उन्होंने काफी वेट गेन कर लिया था. लेकिन कोरा ने कड़ी मेहनत और रेगुलर जिम कर एक साल में काफी हद तक अपना वजन कम कर लिया.

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरा का दावा है कि McDonald’s का बर्गर खाना छोड़ने के बाद से उनका वजन भी कम होने लगा. कोरा के मुताबिक, एक साल पहले तक वे 95 किलो की थीं. उनका कहना है कि जब वे अपने घर पहुंचीं, तो उनके माता-पिता ही उन्हें पहचान नहीं पाए. कोरा की मानें, तो वे एक हफ्ते में 15 हजार रुपए तक का बर्गर खा लेती थीं.

कोरा का कहना है कि कोविड के चलते उनकी नौकरी चली गई. इसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर में काम करना शुरू कर दिया. उनका कहना है कि ट्रैवल इंडस्ट्री की लाइफस्टाइल की वजह से उनका वजन बढ़ता चला गया. जब भी फ्लाइट ब्रेक होता था, वे एयरपोर्ट पर बर्गर खाने चली जाती थीं. कोरा ने अपनी मां के कहने पर जिम ज्वॉइन की थी. बर्गर छोड़े हुए उन्हें अब एक साल हो गया है. उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद अपना 28 किलो वजन कम कर लिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply