जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कर्मी हुए चौकन्ने, 30 सालों में पहली बार महिलाओं की ली जा रही तलाशी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा कर्मी हुए चौकन्ने, 30 सालों में पहली बार महिलाओं की ली जा रही तलाशी

प्रेषित समय :11:58:09 AM / Tue, Oct 19th, 2021

जम्मू. कश्मीर में लगातार हो रही नागरिकों की हत्या दो देखते हुए घाटी में सतर्कता बढ़ा दी गई है. जगह-जगह लोगों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में लाल चौक पर महिला सीआरपीएफ कर्मियों ने महिलाओं की भी तलाशी ली गई. पिछले 30 साल में ऐसे पहली बार हो रहा है जब महिलाओं की भी तलाशी ली जा रही है.

लाल चौक से जा रही महिलाओं के हाथ में लगे थैलों की तलाशी ली गई. कुछ महिलाओं ने इस पर नाराजगी भी जताई. 

उन्होंने कहा कि यह तलाशी सरेआम न करके कहीं दूर भी की जा सकती थी. एक नागरिक महिला ने कहा, महिलाएं कई प्राइवेट चीजें खरीदती हैं. सीआरपीएफ की महिलाओं को कोई अस्थायी कमरा खड़ा करना चाहिए जिससे गोपनीयता बनी रहे.

महिला ने बताया कि उसे तलाशी लिए जाने से कोई तकलीफ नहीं है. लेकिन जिस तरह से तलाशी ली गई उस तरीके से आपत्ति है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ा मौसम का मिजाज, लगातार बारिश से तापमान में गिरावट

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- वयस्क बेटे की शिक्षा खर्च से मुक्त नहीं हो सकता पिता

अफगानिस्तान मुद्दे पर अगले महीने दिल्ली में बैठक, पाकिस्तान को भी भेजा गया न्योता

कानपुर: मालगाड़ी दुर्घटना के 28 घंटे बाद भी दिल्ली-हावड़ा रूट प्रभावित, 12 से ज्यादा ट्रेनें लेट, कई निरस्त

मौसम फिर लेगा करवट: दिल्ली सहित कई राज्यों में हल्की बारिश की संभावना

Leave a Reply