जौनपुर. यूपी के जौनपुर जिले में बड़ा हादसा हुआ है. देर रात दो मंजिला जर्जर मकान भरभराकर गिर गया. मलबे में दबने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. मृतकों में महिला और उसके तीन बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा पड़ोसी की भी मलबे में दबकर मौत हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा बड़ी मस्जिद इलाके के पास मोहल्ला रोजा अर्जन में देर रात हुआ है. बताया जा रहा है कि जिस वक्त मकान गिरा उस समय सभी लोग सो रहे थे. मकान गिरने के बाद वहां चीख पुकार मच गई. सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए. स्थानीय लोगों ने भी राहत और बचाव कार्य में मदद की. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मृतकों में अजीमुल्ला, मोहम्मद कैफ, संजीदा, मिस्वा और मोहम्मद सैफ शामिल हैं. सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना था और जर्जर हालत में था. फिलहाल हादसे की जांच की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम योगी का ऐलान: यूपी में पुलिसवालों को अब मिलेगा 2000 रुपये सिम कार्ड भत्ता
किसानों ने यूपी-गाजीपुर बॉर्डर NH24 पर रास्ता खोला, राकेश टिकैत बोले- अब पार्लियामेंट में बैठेंगे
राहुल के यूपी के लड़के के बाद, अब प्रियंका का लड़की हॅू, लड़ सकती हॅेू वाला दांव
यूपी में नाइट कर्फ्यू पूरी तरह समाप्त, योगी सरकार ने किया ऐलान, लौटा कोरोना काल से पहले का दौर
लखीमपुर मामले: सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फिर लगाई फटकार- रात 1 बजे तक किया था रिपोर्ट का इंतजार
Leave a Reply