नई दिल्ली. कांग्रेस ने राजस्थान के कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी को पंजाब और चंडीगढ़ के लिए अपना नया प्रभारी नियुक्त किया है. वह उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की जगह पंजाब का प्रभार देखेंगे. रावत को आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रभारी पद की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया है, हालांकि उन्हें कांग्रेस कार्य समिति का सदस्य बनाये रखा गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हरीश चौधरी की नियुक्ति की.
वेणुगोपाल ने यह भी कहा कि पार्टी, महासचिव के तौर पर हरीश रावत के योगदान की सराहना करती है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस में पिछले कई महीनों से चल रही उठापटक की पृष्ठभूमि में रावत ने पिछले दिनों कांग्रेस आलाकमान से आग्रह किया था कि उन्हें राज्य के प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए ताकि वह अपने गृह प्रदेश उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर सकें. उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में अगले साल की शुरुआत में वोट डाले जाएंगे.
हरीश रावत ने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद 20 अक्टूबर को कहा था, ‘‘मैं आज एक बड़ी ऊहापोह से उबर पाया हूं. एक तरफ जन्मभूमि के लिए मेरा कर्तव्य है और दूसरी तरफ कर्मभूमि पंजाब के लिए मेरी सेवाएं है. स्थितियां जटिल होती जा रही हैं, क्योंकि ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आएंगे, दोनों जगह व्यक्ति को पूर्ण समय देना पड़ेगा.’’
हरीश चौधरी राजस्थान सरकार में राजस्व मंत्री हैं. वो बाड़मेर जिले की बायतू विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 2009 में हरीश चौधरी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं. हरीश चौधरी पार्टी में पहले भी बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरीश रावत का बड़ा बयान: कहा- दलित को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहता हूं
कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू खेमे के बीच खींचतान कांग्रेस के लिए प्लस प्वाइंट- हरीश रावत
पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह से मीटिंग के बाद हरीश रावत ने कहा- सब कुछ ठीक है
सिद्धू और 4 कार्यकारी अध्यक्षों को 'पंज प्यारे' कहने के लिए हरीश रावत ने मांगी माफी
Leave a Reply