स्विगी ने महिला कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब हर महीने 2 दिन मिलेगी पीरियड लीव

स्विगी ने महिला कर्मचारियों को दिया तोहफा, अब हर महीने 2 दिन मिलेगी पीरियड लीव

प्रेषित समय :15:35:06 PM / Sun, Oct 24th, 2021

नई दिल्ली. ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने अपने महिला कर्मचारियों को तोहफा दिया है. कंपनी ने उन्हें हर महीने दो दिन पीरियड लीव देने का फैसला लिया है. स्विगी ने अपनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स को नो क्वेश्वन आस्कड और टू-डे पेड मंथली पीरियड टाइम ऑफ पॉलिसी का विकल्प दिया है. स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस मिहिर शाह ने ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी दी.

साल में 24 दिनों तक स्वैच्छिक अवकाश

मिहिर शाह ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान किसी के यहां डिलीवरी करना समस्या भरा होता है. इस कारण महिलाएं इस क्षेत्र में काम करने आगे नहीं आ रहीं. औरतों को पीरियड से जुड़ी समस्याओं के दौरान सहयोग करने के लिए हमने बिना कोई सवाल पूछे. हर माह दो दिन पेड लीव देने का निर्णय लिया है. पीरियड टाइम-ऑफ पॉलिसी पूरी तरह से स्वेच्छा से है. स्विगी में महिला डिलीवरी एजेंट साल में 24 दिनों के स्वैच्छिक अवकाश का विकल्प चुन सकती हैं.

न्यूनतम कमाई की गारंटी

शाह ने कहा कि हमारी कंपनी महिला कर्मचारियों को मासिक धर्म के दौरान स्वेच्छा से समय निकालने और न्यूनतम कमाई की गारंटी का विकल्प देता है. पिछले साल जोमेटो ने भी अपनी महिला कर्मचारियों को पीरियड के समय 10 दिनों तक छुट्टी देने की घोषणा की थी.

स्विगी ने कई कदम उठाए

स्विगी ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए सेफ जोन और बेहतर हाइजीन सुविधा शुरू करने जैसे कई कदम भी उठाए हैं. फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म महिला कर्मचारियों को काम करने के लिए गाडिय़ां उपलब्ध करा रहा है. जिनके पास वाहन नहीं है. कंपनी के पास फिलहाल एक हजार महिला डिलीवरी एजेंट है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में प्रदूषण, पड़ोसी राज्यों के पराली जलाने से बढ़ा है: सीएम केजरीवाल

दिल्ली-एनसीआर में बिगड़ा मौसम का मिजाज, लगातार बारिश से तापमान में गिरावट

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा- वयस्क बेटे की शिक्षा खर्च से मुक्त नहीं हो सकता पिता

Leave a Reply