छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित

प्रेषित समय :17:46:12 PM / Sun, Oct 24th, 2021

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ में सूरजपुर के पास शनिवार देर रात एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे मार्ग पर यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया. रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अंबिकापुर-अनूपपुर मार्ग पर कमालपुर रेलवे स्टेशन के पास देर रात दो बजकर 54 मिनट पर मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

अनूपपुर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में स्थित है. ट्रेन अंबिकापुर में माल उतारने के बाद बिलासपुर जा रही थी, जो यहां से करीब 200 किलोमीटर दूर है. उन्होंने कहा कि इस सिंगल मार्ग पर ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद दो ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया.

दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस को बिश्रामपुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया और यात्रियों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए रेलवे अधिकारियों ने एक बस की व्यवस्था की. अधिकारियों ने बताया कि इसके अलावा अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन भी विलंब से चल रही है और पटरी की मरम्मत के बाद यह रवाना होगी. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही दुर्घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

छत्तीसगढ़ में कार ड्राइविंग सिखाने के बहाने युवक ने नाबालिगा से किया कई बार रेप

छत्तीसगढ़: सुकमा में 10 गांवों के 43 नक्सलियों ने पुलिस के सामने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ : नारायणपुर एसपी ने अपने ड्राइवर को पीटा, गंभीर, सीएम की नाराजगी के बााद पद से हटाया गया

Leave a Reply