वडोदरा में बना दुनिया का नौवां एयरक्राफ्ट रेस्त्रां, मिलेंगी खास सुविधाएं

वडोदरा में बना दुनिया का नौवां एयरक्राफ्ट रेस्त्रां, मिलेंगी खास सुविधाएं

प्रेषित समय :09:47:02 AM / Wed, Oct 27th, 2021

वडोदरा में रहने वाले लोग अब हवाई जहाज में बैठकर खाने की इच्छा पूरी कर सकते हैं. दुनिया का नौवां, भारत का चौथा और गुजरात का पहला एयरक्राफ्ट रेस्त्रां बनाया गया है. वडोदरा शहर के राजमार्ग के पास मुख्य सड़क पर एक निजी रेस्त्रां शुरू किया गया है. जिसे एक विमान यानी एयरबस फ्लाइट में बनाया गया है.

गुजराती फर्स्ट एयरक्राफ्ट रेस्त्रां के अंदर 106 लोग एक साथ बैठकर खाने का लुत्फ उठा सकते हैं. यहां वेटर को बुलाने के लिए फ्लाइट की तरह ही सभी सेंसर्स विमान के अंदर लगाए गए हैं. साथ ही यहां पर एयर होस्टेस केबिन क्रू की तरह काम करने वाले कर्मचारियों को रखा गया है. इसके चलते लोगों को हवाई अड्डे पर और विमान में बैठने जैसा अनुभव मिलेगा

इस खास रेस्त्रां में , प्रवेश करने वाले सभी ग्राहकों को उड़ान टिकट की तरह ही एक बोर्डिंग पास दिया जाता है. इतना ही नहीं, फ्लाइट की तरह ही यहां सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं. एक करोड़ से अधिक की लागत से बना यह विमान रेस्त्रां वडोदरा शहर में आकर्षण का केंद्र बन गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अब हर कोई कर सकेगा चारधाम यात्रा, हाईकोर्ट ने हटायी अपर लिमिट

रेलयात्रियों पर कोहरे की भारी मार, शताब्दी-हमसफर सहित 31 जोड़ी ट्रेनें रद्द, यात्रा से पहले यहां चेक करें लिस्ट

नकली ई-पास के साथ चारधाम की यात्रा करने आए 18 तीर्थयात्रियों को पुलिस ने पकड़ा

आगरा में घूमने के लिए पांच लोकप्रिय पर्यटन स्थल

IRCTC दे रहा है सिर्फ 5,795 रुपये में वैष्णो देवी घूमने का मौका

Leave a Reply