लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोक रही राष्ट्रीय लोक दल ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने लखनऊ में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में 1 करोड़ नौकरी, महिलाओं को आरक्षण जैसे कई वादे किए गए हैं.
घोषणा पत्र के मुताबिक, रालोद की सरकार बनने पर 1 करोड़ सरकारी नौकरी दी जाएगी. भर्तियों में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण मिलेगा. इसके आलावा केंद्र सरकार की तर्ज पर किसानों को 6 हजार रुपए सालाना, आलू-गन्ना का डेढ़ गुना दाम देने का भी वादा किया गया है.
साथ ही शहीदों के परिवार को एक-एक करोड़ रुपये और कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का भी एलान किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-लखनऊ में पुलिस और बांग्लादेशी गिरोह के बीच मुठभेड़, गैंग का सरगना हमजा ढेर
अखिलेश यादव के खिलाफ लखनऊ में FIR, धारा 144 उल्लंघन का है आरोप
लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस में महिला से गैंगरेप, 4 आरोपी गिरफ्तार
Leave a Reply