टी-20 विश्व कप में कप्तान कोहली फिर हारे टॉस, न्यूजीलेेंड ने दिया भारत को बैटिंग का न्यौता

टी-20 विश्व कप में कप्तान कोहली फिर हारे टॉस, न्यूजीलेेंड ने दिया भारत को बैटिंग का न्यौता

प्रेषित समय :19:21:22 PM / Sun, Oct 31st, 2021

दुबई. टी-20 विश्व कप में आज रविवार को खेले जा रहे मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर टॉस हार गये.  न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टास जीता और भारत को पहले बैटिंग का न्यौता दिया है. 

पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी-20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में एक दूसरे को मात देने को बेताब है.  दुबई में खेले जा रहे इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.  भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया.  विराट कोहली की 10 को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी थी.  ऐसे में सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए इन दोनों टीमों को अब जीत की दरकार है. 

स्टेडियम पहुंची दोनों टीम

इस हाईवोल्टेज मुकाबले के लिए दोनों ही टीम शेख जायद स्टेडियम पहुंच गई है.  यह दोनों टीम के लिए लगभग नॉक आउट का मुकाबला होगा.  भारत और न्यूजीलैंड दोनों को अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी और अब इस मुकाबले में शिकस्त झेलने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.  ग्रुप से पाकिस्तान तीनों कठिन मैच खेलकर तीनों में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर चुका है.  उसे अब नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है. 

भारत हारेगा तो क्या होगा

ऐसे में दूसरे स्थान के लिए मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड में है और जो जीतेगा, वह दूसरे स्थान पर रहेगा.  यदि टीम इंडिया यहां हार जाती है तो फिर वह दुआ करेगी कि न्यूजीलैंड आगे किसी एक मुकाबले में उलटफेर का शिकार हो जाए.  वहीं टीम इंडिया कमजोर टीमों पर बड़े अंतर के साथ जीत हासिल करे.  ऐसी स्थिति में भारत और न्यूजीलैंड के बराबर अंक हो जाएंगे और बेहतर नेट रनरेट वाली टीम अंतिम चार में जगह बना लेगी. 

यहां हार छोड़ सकती है दाग

टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टी-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोडऩे की घोषणा कर चुके कप्तान विराट कोहली की कप्तानी की भी यह अग्नि परीक्षा होगी.  टूर्नामेंट की शुरुआत में ही नॉक आउट की रेस से बाहर होने का दाग उनकी कप्तानी पर एक ऐसा दाग छोड़ सकती है जो शायद ताउम्र ना हटे.  साथ ही यहां नाकामी के मायने हैं कि 50 ओवरों और टेस्ट प्रारूप में भी उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगेंगे. 

करियर ही है दांव पर

पूरी तरह से फिट नहीं होने के बावजूद खेल रहे हार्दिक पंड्या और खराब फॉर्म से जूझ रहे भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम की कमजोर कडिय़ां साबित हुए हैं.  कमर की चोट से उबरने के बाद से हार्दिक चिर परिचित फॉर्म में नहीं हैं और उनका करियर अब दांव पर लगा है.  नेट पर उनका गेंदबाजी अभ्यास करना ही बता रहा है कि वह किस कदर दबाव में हैं.  उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी उन्हें आईपीएल नीलामी पूल में डालने जा रही है लिहाजा उनके पास अधिक समय नहीं बचा है.  भुवनेश्वर का संभवत: यह आखिरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है.  पिछले दो सत्र में उनकी रफ्तार काफी गिरी है और दीपक चाहर जैसे युवा गेंदबाजों से प्रतिस्पर्धा अब उनके लिए कठिन हो गई है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

टी-20 विश्व कप : टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पहुंची डिफेंडिंग चैंपियन, साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट से हराया

टी-20 विश्व कप : बांग्लादेश-श्रीलंका मैच में आपस में भिड़े खिलाड़ी, हाथापाई की बनी स्थिति

टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड के सामने वेस्ट इंडीज पस्त, सिर्फ 55 रनों पर सिमटी, आदिल रशीद की घातक गेंदबाजी

टी-20 विश्व कप का शेड्यूल जारी: मैदान पर एक बार फिर आमने-सामने होंगे भारत और पाकिस्तान

Leave a Reply