राफेल डील को लेकर संबित पात्रा ने बोला हमला: जहां कमीशन वहां कांग्रेस

राफेल डील को लेकर संबित पात्रा ने बोला हमला: जहां कमीशन वहां कांग्रेस

प्रेषित समय :13:23:12 PM / Tue, Nov 9th, 2021

नई दिल्ली. बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राफेल डील को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस और राहुल गांधी ने झूठ फैलाया है. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा है कि राफेल को लेकर देश में भ्रम फैलाने की कोशिश आपने और आपकी पार्टी ने इतने सालों तक क्यों किया.

बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि राफेल डील को लेकर कांग्रेस में कमीशनखोरी हुई है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की सरकार में ही पार्टी ने 2007 से 2012 के बीच राफेल में जमकर कमीशनखोरी की. उन्होंने कहा कि इस डील में एक बिचौलिए का नाम भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि सुशेन गुप्ता को 65 करोड़ रुपये दिये गये थे.

संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि राफेल डील पर राहुल गांधी ने झूठ फैलाया है. पात्रा ने कहा कि देश की सुरक्षा के लिए फाइटर प्लेन की जरूरत थी. लेकिन 10 साल तक कांग्रेस की सरकार ने फाइटर जेट मामले को लटकाया. और कमीशनखोरी की. कांग्रेस मतलब आई नीड कमीशन. संबित पात्रा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस में पुराने समय से घुसखोरी चरम पर रहा है. जीप घोटाले से लेकर कई तरह के घोटाले पार्टी ने किये हैं.

उन्होंने कहा कि आईएनसी की नाम आई नीड कमीशन पार्टी रख देना चाहिए. संबित पात्रा ने कहा कि 2019 के चुनावों से पहले राजनीतिक फायदा लेने के लिए कांग्रेस पार्टी ने जिस प्रकार से झूठा का माहौल बनाने की कोशिश की. पात्रा ने कहा कि 2007 और 2012 के बीच राफेल डील में घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि दशॉ एविएशन में 65 करोड़ रुपये घूस दी गई. पात्रा ने कहा है सुशेन से कांग्रेस के रिश्ते की जांच होनी चाहिए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कानपुर में पकड़े गए 250 मच्छर, जांच के लिए स्पेशल ट्रेन से भेजे गए दिल्ली

पटाखों के बाद पराली ने बिगाड़ी दिल्ली की सेहत, आज भी दम घोंटू है हवा, ओवरऑल AQI 432

बिना पासपोर्ट-वीजा के रह रहे 12 विदेशी गिरफ्तार, अवैध विदेशियों की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के कई इलाकों में बाधित हुई पेयजल की आपूर्ति

मेघालय के राज्यपाल मलिक ने केंद्र पर फिर बोला हमला, बोले- अस्पताल में 5-7 लोग मरे तो दिल्ली से शोक संदेश गए, 600 किसानों की मौत पर मौन

Leave a Reply