सैनिक स्कूल में टीजीटी समेत कई पदों पर वैकेंसी निकली है. ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर के अलावा जेनरल एंप्लॉईज़ और पीटीआई कम मैट्रन की वैकेंसी है. ये भर्तियां सैनिक स्कूल चित्तौरगढ़, राजस्थान में की जाएंगी. इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार के 13 नवंबर 2021 से 19 नवंबर 2021 के साप्ताहिक अंक में भी प्रकाशित किया गया है. इसके अलावा सैनिक स्कूल चित्तौरगढ़ की वेबसाइट sschittorgarh.com पर भी जॉब नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
वैकेंसी की डीटेल
टीजीटी (सोशल साइंस) – 01 पद
टीजीटी (मैथ्स) – 01 पद
जेनरल एंप्लॉईज़ (रेगुलर) – 03 पद
जेनरल एंप्लॉईज़ (कॉन्ट्रैक्चुअल) – 14 पद
पीटीआई कम मैट्रन (महिला) – 01 पद
कुल पदों की संख्या – 20
किस पद पर क्या होगी सैलरी
टीजीटी (सोशल साइंस) – पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार पे स्केल 44,900 रुपये प्रति माह होगा. अन्य भत्ते अलग से दिये जाएंगे.
टीजीटी (मैथ्स) – पे मैट्रिक्स लेवल 7 के अनुसार पे स्केल 44,900 रुपये प्रति माह होगा. अन्य भत्तों के साथ पूरी सैलरी मिलेगी.
जेनरल एंप्लॉईज़ (रेगुलर) – पे मैट्रिक्स लेवल 1 के अनुसार पे स्केल 18000 रुपये प्रति माह होगा. अन्य भत्ते अलग से सैलरी में दिये जाएंगे.
जेनरल एंप्लॉईज़ (कॉन्ट्रैक्चुअल) – 12 हजार रुपये मासिक
पीटीआई कम मैट्रन (महिला) (कॉन्ट्रैक्चुअल) – 15 हजार रुपये मासिक
क्या चाहिए योग्यता
टीजीटी के लिए संबंधित विषय में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ ग्रेजुएशन और उस विषय में बीएड होना चाहिए. इसके अलावा सीटीईटी (CTET) क्वालिफाई किया हो.
जेनरल एंप्लॉईज के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है. इसके अलावा संबंधित पद के लिए अनुभव होना चाहिए.
योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आप आगे दिये गये लिंक से सैनिक स्कूल वैकेंसी नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करें अप्लाई
आवेदन ऑफलाइन करना है. एप्लीकेशन फॉर्म नोटिफिकेशन के साथ दिया गया है. उसे डाउनलोड कर लें. प्रिंट ले लें. उसके बाद नोटिफिकेशन में बताये गये निर्देशों के अनुसार भरकर सभी जरूरी दस्तावेजों की कॉपी के साथ एक A-4 साइज के लिफाफे में डाल दें. साथ ही 500 रुपये आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट भी अटैच कर दें.
सैनिक स्कूल में नौकरी पाने का मौका, देख लें जॉब नोटिफिकेशन
प्रेषित समय :11:51:20 AM / Sun, Nov 14th, 2021
Leave a Reply