दिल्ली में लाल बाग के पास झुग्गी में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग: 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे

दिल्ली में लाल बाग के पास झुग्गी में सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग: 5 लोग गंभीर रूप से झुलसे

प्रेषित समय :13:16:54 PM / Sun, Nov 14th, 2021

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में आजादपुर स्थित लाल बाग इलाके के पास एक झुग्गी में LPG सिलेंडर विस्फोट होने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई, जिसके बाद दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत एवं बचाव अभियान जारी है. वहीं, 5 लोग गंभीर रूप से चपेट में आकर झुलस गए. उन सभी को नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है.

दरअसल, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें रविवार यानि कि आज सुबह 100 नंबर पर एलपीजी सिलेंडर में आग लगने और कुछ लोगों के घायल होने की सूचना मिली थी. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गईं.

बता दें कि वहीं, राहत की बात है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं आई है. वहीं दूसरी ओर जलने से घायल हुए 5 लोगों को वहां से निकालकर पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और आग बुझाने का काम जारी है. हालांकि आग कैसे लगी इसका सही कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में एक सप्ताह तक स्कूल बंद, सरकारी कर्मचारी वर्क फॉर होम, 17 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर भी लगी रोक

दिल्ली में एक सप्ताह तक स्कूल बंद, सरकारी कर्मचारी वर्क फॉर होम, 17 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर भी लगी रोक

दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस की एसी कोच में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Leave a Reply