हरियाणा के प्रसिद्ध हास्य कवि सरदार मनजीत सिंह काका हाथरसी हास्य रत्न से सम्मानित

हरियाणा के प्रसिद्ध हास्य कवि सरदार मनजीत सिंह काका हाथरसी हास्य रत्न से सम्मानित

प्रेषित समय :09:33:01 AM / Sun, Nov 14th, 2021

प्रसिद्ध हास्य कवि सरदार मनजीत सिंह को इस वर्ष के ‘काका हाथरसी हास्य रत्न सम्मान’ से सम्मानित किया गया है. नई दिल्ली स्थित प्यारेलाल भवन में आयोजित हास्य कवि काका हाथरसी सम्मान समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने कवि मनजीत सिंह को हास्य रत्न की उपाधी देकर सम्मानित किया.

काका हाथरसी पुरस्कार ट्रस्ट तथा राजस्थान क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस समारोह में हरियाणा के प्रसिद्ध हास्य कवि तथा पद्मश्री से सम्मानित सरदार मनजीत सिंह सम्मान पत्र, एक लाख रुपये की राशि का चेक और स्मृति चिह्न भेंट किया गया.

कार्यक्रम में संगीत विशेषज्ञ डा. मुकेश गर्ग को ‘काका हाथरसी आजीवन संगीत सेवा सम्मान’ भी प्रदान किया गया.

काका हाथरसी एक कवि होने के साथ-साथ संगीत के भी विद्वान थे. उन्हीं की याद में पहली बार ‘काका हाथरसी आजीवन संगीत सेवा सम्मान’ शुरू किया गया है. इस सम्मान में स्मृति चिह्न, श्रीफल और 25 हजार रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. हर्षवर्धन, काका हाथरसी के पौत्र अशोक गर्ग और प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने ‘काका हाथरसी पुरस्कार ट्रस्ट’ की ओर से ये पुरस्कार प्रदान किए. काका हाथरसी पुरस्कार ट्रस्ट, हाथरस द्वारा प्रतिवर्ष एक सर्वश्रेष्ठ हास्य कवि को प्रदान किया जाता है. पुरस्कार के तहत शॉल, श्रीफल के साथ एक लाख रुपए नकद दिए जाते हैं.  

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply