माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस गो 3 लैपटाप लॉन्च, जानिये क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन?

माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस गो 3 लैपटाप लॉन्च, जानिये क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन?

प्रेषित समय :09:36:25 AM / Thu, Nov 18th, 2021

माइक्रोसॉफ्ट ने लैपटाप सर्फेस गो 3 को लॉन्च कर दिया है. माइक्रोसॉफ्ट का यह पहला ऐसा डिवाइस है जो विंडोज 11 के साथ प्रीलोडेड आएगा. सर्फेस के इस नये मॉडल की घोषणा इसी साल सितंबर में सर्फेस लैपटाप स्टूडियो, सर्फेस प्रो 8 और सर्फेस डुओ 2 के साथ की गई थी. यह वर्जन सर्फेस गो 2 का अपग्रेडेड वर्जन है. बताया गया है कि यह नया मॉडल सर्फेस गो 2 के मुकाबले 60% ज्यादा तेज काम कर सकता है, क्योंकि इसमें 10th जेनरेशन इंटेल कोर i3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है.

Microsoft Surface Go 3 का टॉप-एंड मॉडल 10th-gen Intel Core i3 प्रोसेसर, 8GB RAM और 128GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 62,999 रुपये है. इसी का 10th जेनरेशन Intel Pentium Gold प्रोसेसर मॉडल भी 8GB RAM और 128GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 57,999 रुपये है. इसके साथ ही इस टैबलेट का एक 10th जेनरेशन Intel Core i3 प्रोसेसर वाला 4GB RAM और 64GB eMMC स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपये है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

न्यू जनरेशन मारुति सुजुकी सेलेरियो भारत में लॉन्च, 4.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट से उठा पर्दा, जानें कब होगी लॉन्च

Ducati ने लॉन्च की 13 लाख रुपये की सुपर बाइक Hypermotard 950

लावा ने अपना नया स्मार्टफोन लावा अग्नि 5G भारत में किया लॉन्च

काफी कम कीमत में लॉन्च हुआ Oppo A16K, मिलेगी 64 जीबी स्टोरेज

Leave a Reply