कृषि कानूनों की वापसी से खत्म नहीं हुई लड़ाई! विपक्ष ने की तैयारी, MSP पर जंग के लिए बनाया प्लान

कृषि कानूनों की वापसी से खत्म नहीं हुई लड़ाई! विपक्ष ने की तैयारी, MSP पर जंग के लिए बनाया प्लान

प्रेषित समय :08:21:50 AM / Sat, Nov 20th, 2021

नई दिल्ली. संसद में पारित होने के 14 महीने बाद तीनों कृषि कानूनों का वापस लेने के फैसले को कई नजरियों से देखा जा रहा है. कई लोग इसे राजनीतिक नुकसान को कम करने वाले कदम के रूप में देख रहे हैं. हालांकि आगे क्या होगा ये 10 दिनों बाद शीतकालीन सत्र में इस कानून को निरस्त करने की प्रक्रिया के वक्त दिखाई देगा. किसान संघों के सड़कों पर प्रदर्शन और रेल रोको अभियान के जरिए पैदा हुए विरोध को भुनाने के लिए पिछले साल मैदान में उतरे विपक्षी दल सरकार को इस फैसले का एडवांटेज देने के मूड मे कतई नहीं है.

29 नवंबर से 23 दिसंबर तक होने वाले सत्र में तस्वीर साफ होनी है. विपक्ष के नेताओं ने कहा है कि समस्या खुद केंद्र की बनाई हुई थी. यही वजह है कि संसद के सत्र में भी विपक्ष सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश करेगा. तीन विपक्षी सांसदों ने कहा कि जब अधिनियम को वापस लेने के लिए सदन में लाया जाएगा तो “कई असहज सवाल उठाए जाएंगे. नियमों के अनुसार, सरकार को कानूनों को निरस्त करने के लिए संसद के दोनों सदनों की अनुमति लेनी होगी.

तृणमूल के डेरेक ओ ब्रायन ने बताया कि अभी भी संसद में काम किया जाना है. सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी ने मांग की है कि संसद को तीन कृषि कानूनों को निरस्त करते हुए MSP को कानूनी अधिकार के रूप में लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 750 से अधिक किसान शहीद हुए फिर भी पीएम मोदी को कोई पछतावा नहीं है.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकेत दिया कि किसानों के कल्याण को लेकर BJP के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. सोनिया गांधी ने अपने बयान में कहा, बीजेपी सरकार ने पिछले सात वर्षों में किसान समुदाय पर लगातार हमला किया है. राहुल ने किसानों को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है. कृषि उपज के लिए लाभकारी एमएसपी प्राप्त करना, विवादास्पद विद्युत संशोधन अधिनियम को समाप्त करना, खेती के लिए उपयोग की जाने वाली हर चीज पर कर का बोझ कम करना, डीजल की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि को कम करना और कर्ज का बोझ गंभीर मुद्दे हैं.

यह दूसरी बार है जब एनडीए सरकार को किसानों को प्रभावित करने वाले सुधारों से पीछे हटना पड़ा है. कांग्रेस पार्टी ने घोषणा की कि वह 20 नवंबर को “किसान विजय दिवस” (किसान विजय दिवस) के रूप में मनाएगी. पार्टी के कानूनी विशेषज्ञ अभिषेक सिंघवी ने सवाल किया, सरकार ने कानूनों को रद्द करने के लिए शुक्रवार को अध्यादेश क्यों नहीं लाई. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, हर एक किसान को मेरी हार्दिक बधाई, जो लगातार संघर्ष करते रहे और उस क्रूरता से विचलित नहीं हुए. यह आपकी जीत है! वहीं पार्टी के राज्यसभा के फर्श नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, खुशी है कि सच्चे नायकों, किसानों ने अभी भी अपना विरोध बंद नहीं किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कृषि कानून वापसी और करतारपुर से भाजपा के लिए बनेगा पंजाब में सत्ता का कॉरिडोर

कृषि कानून वापस लिए जाने पर राहुल गांधी बोले- देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया

कृषि कानून वापस लिए जाने पर राहुल गांधी बोले- देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सिर झुका दिया

किसान आंदोलन तत्काल वापस नहीं होगा, कृषि कानूनों को वापस लिए जाने को लेकर राकेश टिकैत की प्रतिक्रिया

पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: केंद्र सरकार ने वापस लिए तीनों नए कृषि कानून

Leave a Reply