वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान हुए महंगे, 25 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें

वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान हुए महंगे, 25 नवंबर से लागू होंगी नई कीमतें

प्रेषित समय :12:34:52 PM / Tue, Nov 23rd, 2021

नई दिल्ली. वोडाफोन आइडिया ने प्रीपेड टैरिफ को बढ़ा दिया है. ये बढ़े हुए दाम 25 नवंबर से लागू होंगे. प्लान एयरटेल से लगभग मिलते-जुलते हो जाएंगे. इससे पहले एयरटेल ने सोमवार को अपने ग्राहकों के लिए प्रीपैड टैरिफ में इजाफा किया था.

वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान्स की नई कीमतों के तहत, मौजूदा समय में कंपनी का सबसे सस्ता प्लान अब 99 रुपये में उपलब्ध होगा. इससे पहले यह प्लान 76 रुपये में मिलता था. इस प्लान में 99 रुपये का टॉकटाइम, 200MB डेटा और एक पैसा प्रति सेकेंड के वॉयस टैरिफ का बेनेफिट मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है.

इसके अलावा 149 रुपये का प्लान अब 179 रुपये में आएगा. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एसएमएस और 2GB डेटा का फायदा मिलेगा. इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिनों की है.

कंपनी का 219 रुपये का प्लान अब 269 रुपये में उपलब्ध होगा. इस प्लान के तहत, 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1GB डेटा प्रति दिन का फायदा मिलेगा.

वोडाफोन आइडिया का 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब 299 रुपये में आएगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन और 1.5GB डेटा प्रति दिन का फायदा मिलेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Airtel के इस सस्ते प्लान में हर दिन मुफ्त मिल रहा है 500MB डेटा

BSNL का सस्ता प्रीपेड प्लान- 200 रुपये से कम कीमत में मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग

Jio, Airtel, Vi: फ्री कॉलिंग और हर दिन 2GB डेटा के साथ आते हैं ये धांसू प्लान

आप Vi के नेटवर्क का कर रहे इस्तेमाल तो आपके लिए बेस्ट है यह प्लान

Leave a Reply