महोबा. महोबा में प्रियंका गांधी ने बड़ा ऐलान किया. प्रियंका ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार प्रदेश में बनती है तो किसानों का पूरा कर्जा माफ कर देंगे.इसके अलावा प्रियंका गांधी ने कहा, लॉकडाउन में लोगों को पैदल चलाया. कांग्रेस ने बस भेजी तो उसे चलने नहीं दिया. आज इनकी रैलियों में सरकारी बसें लगाई जा रही हैं. जब लोग पैदल चल रहे थे तब इनकी बसें कहां थीं?
प्रियंका ने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो 2500 में धान खरीदेंगे. कोरोना के समय बिजली बिल भरने वालों का बकाया माफ किया जाएगा. बुंदेलखंड में खाद की वजह से किसानों की मौत हुई. मैं वहां पहुंची तो मुझे बुंदेलखंड के लोगों के लिए बहुत दुख हुआ.
महोबा में रैली के दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी जी ने नोएडा में एयरपोर्ट का उद्घाटन किया और इनके नेता चीन का फोटो लगाकर शेयर कर रहे थे. ये झूठा प्रचार भी करते हैं. जनता के प्रति कोई जवाबदेही नहीं समझते. प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी जहाज से बुंदेलखंड आए थे. वह जहाज 8000 करोड़ का है. वे खुद जहाज में चलते हैं लेकिन किसानों का कर्ज माफ नहीं कर सकते.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-
Leave a Reply