टैक्सपेयर्स ने भरा सरकारी खजाना, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 68 फीसदी का जबर्दस्त उछाल

टैक्सपेयर्स ने भरा सरकारी खजाना, डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 68 फीसदी का जबर्दस्त उछाल

प्रेषित समय :17:10:14 PM / Tue, Nov 30th, 2021

नई दिल्ली. आर्थिक गतिविधियों के जोर पकडऩे के साथ ही सरकार के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में जोरदार उछाल आया है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सोमवार को कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में 23 नवंबर तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब 68 फीसदी बढ़कर 6.92 लाख करोड़ रुपये हो गया.

उन्होंने लोकसभा में लिखित रूप से कहा, वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 23.11.2021 तक नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 6,92,833.6 करोड़ रुपये हैं, जो कि वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि के लिए 67.93 फीसदी अधिक और वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 27.29 फीसदी की अधिक वृद्धि को दर्शाता है.

8.15 लाख करोड़ रुपये रहा ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन

उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष में 23 नवंबर तक ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 8.15 लाख करोड़ रुपये रहा जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 48.11 फीसदी अधिक है.

जीएसटी कलेक्शन में कोविड -19 के संकट बाद वृद्धि

चौधरी ने आगे कहा कि चालू वित्त वर्ष (अप्रैल 2021-मार्च 22) में कुल जीएसटी कलेक्शन में कोविड -19 के संकट बाद वृद्धि देखने को मिल रही है. मार्च 2021 को समाप्त 2020-21 के लिए कुल जीएसटी कलेक्शन 11.36 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा जबकि चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक यह 8.10 लाख करोड़ रुपये था. क्या दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में टैक्स चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, इस पर एक अलग सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि इसका कोई सबूत नहीं है कि दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों में टैक्स चोरी चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply