शेयर मार्केट में दिन भर रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद

शेयर मार्केट में दिन भर रहा उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 195 पॉइंट्स गिर कर 57064 पर बंद

प्रेषित समय :15:58:32 PM / Tue, Nov 30th, 2021

मुंबई. शेयर बाजार आज जबरदस्त उतार-चढ़ाव के साथ बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज  का सेंसेक्स दिन भर में 923 पॉइंट्स तक बढ़ा, जबकि 1,316 अंक तक गिरा. अंत में यह 195 पॉइंट्स (0.34 प्रतिशत) गिर कर 57064 पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82 पॉइंट्स गिर कर 16,972 पर बंद हुआ. सेंसेक्स ने दिन में 58,183 का हाई बनाया, जबकि 56,867 का निचला स्तर बनाया. सुबह बाजार 12 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 57,272 पर खुला था. सेंसेक्स के 30 शेयर्स में से 14 शेयर्स बढ़त के साथ और 16 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा बढ़त पावर ग्रिड, टाइटन और बजाज फाइनेंस में रही. नेस्ले, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व भी बढ़त के साथ बंद हुए.

टाटा स्टील का शेयर 4 प्रतिशत टूटा

गिरावट वाले शेयर्स में टाटा स्टील 4 प्रतिशत गिरा जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 3.08 प्रतिशत गिरा. बजाज ऑटो, एयरटेल, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, मारुति सहित अन्य शेयर्स में गिरावट रही. यह सभी शेयर्स 1 से 2 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए. आज पहले ही मिनट में मार्केट कैप में 4.16 लाख करोड़ रुपए की बढ़त आई थी लेकिन बाद में यह गिरावट के साथ 256.89 लाख करोड़ रुपए पर रहा. कल यह 256.94 लाख करोड़ रुपए था जो आज 261.10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचा था.

निफ्टी 17,051 पर खुला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17,051 पर खुला था. दिन में 17,324 का हाई बनाया जबकि 17,051 का निचला स्तर बनाया. निफ्टी मिड कैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स में गिरावट रही. इसके 50 शेयर्स में से 22 बढ़त के साथ और 28 गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा बढ़त पावर ग्रिड, बजाज फिनसर्व और टाइटन में रही. टाटा स्टील, कोटक बैंक और अडाणी पोर्ट में सबसे ज्यादा गिरावट रही.

कल बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार

इससे पहले कल बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 153 पॉइंट्स की तेजी के साथ 57,260 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.50 अंकों की तेजी के साथ 17,053 पर बंद हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Leave a Reply