50 मेगापिक्सल कैमरा, 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Moto G31

50 मेगापिक्सल कैमरा, 6GB RAM के साथ लॉन्च हुआ Moto G31

प्रेषित समय :09:43:34 AM / Wed, Dec 1st, 2021

मोटोरोला ने आखिरकार अपना नया स्मार्टफोन Moto G31 भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे बजट सेगमेंट में पेश किया है, और इस Motorola के नए G31 की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इस फोन को 6 दिसंबर से ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे. इस फोन की सबसे खास बात इसका HD+ डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी है. कहा जा रहा है कि इस फोन का मुकाबला Realme और Xiaomi से होगा. आइए जानते हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…

Moto G31 स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB बेस वेरिएंट को 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. जबकि 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा. गौरतलब है कि कंपनी ने पिछले दिनों ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था.

मोटोरोला का ये नया फोन 6.4 इंच की AMOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है. Moto G31 को एंडरॉयड 11 OS पर पेश किया गया है जो माययूएक्स के साथ मिलकर काम करता है. वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया गया है. ग्राफिक्स के लिए ये मोटोरोला फोन माली जी52 जीपीयू सपोर्ट करता है.

भारत में मोटो जी31 ने 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ एंट्री ली है जो 64 जीबी तथा 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं. माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये फोन मैमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

मिलेगा 50 मेगापिक्सल कैमरा

कैमरे के तौर पर इसके रियर में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा इसमें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 8 मेगापिक्सल का ही मैक्रो विजन कैमरा मौजूद है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुम हो गए स्मार्टफोन से पेटीएम अकाउंट कैसे करें रिमूव

लॉन्च हुआ वीवो का सबसे दमदार सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन

स्मार्टफोन खरीदने के लिए गुजरात सरकार किसानों को देगी 1,500 रुपये की मदद

बेहद सस्ता मिल रहा है Realme का 8GB RAM वाला रियलमी-8 5G स्मार्टफोन

कई लीक्स के बाद ओप्पो ने लॉन्च किया ओप्पो A55s 5G स्मार्टफोन

50MP कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ बजट स्मार्टफोन Moto G Power 2022 हुआ लॉन्च

Leave a Reply